चला भी आ आजा सांवरा भजन

चला भी आ आजा सांवरा भजन


चला भी आ, आजा साँवरा,
खाटू वाले! आजा, तेरा लाल बुलाए,
लीले चढ़के आजा, मेरा मन घबराए।

छाया अँधियारा, मिले ना किनारा,
मझधार नैया मेरी, दे दे सहारा,
पार लगा दे अब, करके इशारा,
मुश्किल घड़ी में मैंने तुझको पुकारा,
तुझको पुकारा...
चला भी आ, आजा साँवरा,
खाटू वाले! आजा, तेरा लाल बुलाए,
लीले चढ़के आजा, मेरा मन घबराए।

प्रियतम तू मेरा, प्रीत जगा दे,
कब से तरसती बाहें, दिल से लगा ले,
बैरी ज़माना, झूठा फ़साना,
तू तो साँवरिया, ना यूँ मुझको सज़ा दे,
मुझको सज़ा दे...
चला भी आ, आजा साँवरा,
खाटू वाले! आजा, तेरा लाल बुलाए,
लीले चढ़के आजा, मेरा मन घबराए।

दिल घबराए, मन मेरा तरसे,
दर्शन को तेरे, मेरी अंखियाँ ये बरसें,
क्यों नहीं आए? क्यों आज़माए?
बन के कठोर, हमें क्यों यूँ सताए?
क्यों यूँ सताए...
चला भी आ, आजा साँवरा,
खाटू वाले! आजा, तेरा लाल बुलाए,
लीले चढ़के आजा, मेरा मन घबराए।

जल बिन मछली, पौधे बिना कली,
रह पाए कैसे, बोलो वो एक पल भी?
तुझ बिन 'निर्मल', कैसे हो निर्बल?
साथ साथ मेरे बाबा, बस एक बार चल,
बस एक बार चल...
चला भी आ, आजा साँवरा,
खाटू वाले! आजा, तेरा लाल बुलाए,
लीले चढ़के आजा, मेरा मन घबराए।


जो बाबा को दिल से बुलाना चाहता है वो ये भजन जरूर सुने ~ Chala Bhi Aa ~ Manoj Mishra

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post