बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए
बाबा तुम जो मिल गए फूलों जैसे खिल गए
वो नाव कैसे चले,
जिसका कोई खेवनहार न हो,
तेरा गुणगान कैसे करूँ,
जहाँ पर तेरा दीदार न हो।।
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले-दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा, हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं,
दर-दर मारा मारा फिरता कहीं,
तन-मन वारूँ भी तो कम सांवरे,
खुशियाँ लुटाए तू गज़ब सांवरे,
लागी रहे तेरी बाबा दिल में लगन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
चेहरे से तेरे बाबा नूर टपके,
देखे जाएँ आँखें, पलकें न झपके,
जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू,
उसके तो वारे-न्यारे कर देता तू,
जादूगारे जादूगारे तेरे ये नयन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
हँसता ये गाता घर-बार दे दिया,
फुलवारियों सा परिवार दे दिया,
रोज़ सुबह-शाम जयजयकार तेरी हो,
‘लहरी’ चाहे दिल से पुकार तेरी हो,
भावों से भरे हैं बाबा तेरे ये भजन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
जिसका कोई खेवनहार न हो,
तेरा गुणगान कैसे करूँ,
जहाँ पर तेरा दीदार न हो।।
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
उजड़ा था घर वो चमन हो गया,
चमका सितारा के गगन हो गया,
हाले-दिल बतलाऊँ और क्या तुझे,
हाथ तेरा सर पे और क्या चाहिए मुझे,
झूमे नाचे दिल मेरा, हो गया मगन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
तेरा दर सांवरे जो मिलता नहीं,
दर-दर मारा मारा फिरता कहीं,
तन-मन वारूँ भी तो कम सांवरे,
खुशियाँ लुटाए तू गज़ब सांवरे,
लागी रहे तेरी बाबा दिल में लगन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
चेहरे से तेरे बाबा नूर टपके,
देखे जाएँ आँखें, पलकें न झपके,
जिसपे निगाहें बाबा कर देता तू,
उसके तो वारे-न्यारे कर देता तू,
जादूगारे जादूगारे तेरे ये नयन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
हँसता ये गाता घर-बार दे दिया,
फुलवारियों सा परिवार दे दिया,
रोज़ सुबह-शाम जयजयकार तेरी हो,
‘लहरी’ चाहे दिल से पुकार तेरी हो,
भावों से भरे हैं बाबा तेरे ये भजन,
बाबा तुम जो मिल गए,
फूलों जैसे खिल गए,
गर्दिशों के दिन मेरे,
जाने कब बदल गए,
शुक्राना तेरा मेरे सांवरे।।
Baba Tum Jo Mil Gaye | बाबा तुम जो मिल गए गर्दिशो के दिन बदल गए | Latest Shyam Bhajan | Uma Lahari
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
