कर दो दया मुझ पे एक बारी भजन

कर दो दया मुझ पे एक बारी भजन

ज़माने से सुना,
जिसकी नहीं संसार सुनता है,
उसकी अर्जी मेरा खाटू का,
लखदातार सुनता है।।

आकर पड़ा हूँ तेरी शरण में,
छोटी सी है एक अर्जी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी,
कब से खड़ा हूँ चौखट पे तेरी,
कब होगी नज़रें हम पे तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।।

ओ मेरे श्याम प्यारे,
देवों में देव न्यारे,
जानते नर और नारी,
आपकी महिमा भारी,
तेरी लीला की सवारी,
बड़ी लगती है प्यारी,
जो आया चल के सावरिया,
तेरी खाटू की नगरीया,
ना रुकता काम उसका,
हो गया श्याम जिसका,
बिन मांगे बाबा तूने दिया है,
क्यों याद मेरी तूने बिसारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।।

आप हो दया के सागर,
सुख की छलका दो गागर,
हार के दिल है पुकारा,
सांवरे दे दो सहारा,
दीनों के नाथ कन्हैया,
पकड़ लो हाथ कन्हैया,
पार नैया को लगा दे,
नैनों को दर्शन दिखा दे,
सजा दे सपने सारे,
हारे के तुम हो सहारे,
जिसे खाटू तू बुलाए,
उस पे खुशियां बरसाए,
शीश के दानी तेरी कहानी,
गाती है श्रद्धा से दुनिया ये सारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।।

आकर पड़ा हूँ तेरी शरण में,
छोटी सी है एक अर्जी हमारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी,
कब से खड़ा हूँ चौखट पे तेरी,
कब होगी नज़रें हम पे तुम्हारी,
खाटू वाले श्याम बिहारी,
कर दो दया मुझ पे एक बारी।।


Kar Do Daya || Panna Lakha Gill || Latest Khatu Shyam Baba Bhajan 2023

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post