नैन मिलें जो गिरधर से हो जाता है उद्धार

नैन मिलें जो गिरधर से हो जाता है उद्धार


ले चलना ले चलना मोहे,
सांवरियो दरबार में,
ले चलना ले चलना मोहे,
गिरधर पावन धाम में।

तन के प्रेमी मन के प्रेम को,
कहां कभी पहचानेंगें,
मन में जिनके पाप भरा वो,
प्रेम भला क्या जानेंगें,
मीरा जैसा भजन करे और,
गोपियों सा प्यार,
नैन मिलें जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा,
होता बारम्बार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

रूप रंग और बनकर सुंदर,
उनके धाम को जाते हैं,
धन दौलत और यश दान से,
सांवरे को रिझाते हैं,
जो पावन मन से हरि जपे तो,
हृदय का हो श्रृंगार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

ले चलना ले चलना मोहे,
सांवरियो दरबार में,
ले चलना ले चलना मोहे,
बृज पावन धाम में।

श्याम तेरा जब नाम भी ले तो,
नैन स्वत: भर आते हैं,
शरण में तुम्हारी जो आये,
उसके संकट मिट जाते हैं,
जिस पे कृपा हो तेरी,
उसका हो जाये बेड़ा पार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार,
मन मंदिर में भजन तुम्हारा,
होता बारम्बार,
नैन मिले जो गिरधर से,
हो जाता है उद्धार।

श्री कृष्णा जी की भक्ति हमारी हर समस्या का समाधान है। उनके नैन दिव्य और करुणामयी हैं। जिनके दर्शन मात्र से आत्मा शुद्ध हो जाती है और हमारे सभी पाप मिट जाते हैं। उनकी शरण में आने से जीवन के दुख समाप्त होते हैं और हमें शांति व आनंद की प्राप्ति होती है। श्रीकृष्ण जी भक्ति से मुक्ति का मार्ग दिखता है। श्री कृष्ण जी की भक्ति हमारे जीवन को आध्यात्मिकता से जोड़ती है। जय श्री कृष्णा।


Nain Mile Jo Girdhar se | नैन मिले जो गिरधर से | Sanatana Sankirtan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song : Nain mile jo Girdhar se
Lyrics: Saurav Singh
Music : Shivam Chaurasia
Singers : Shyam Bihari Das (Shivam Chaurasia) , Jay Shree Devi Dasi (Yashi Parihar)
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post