बार बार सतगुरू समझावे ऐसो अवसर बहुरि न आवे
बार बार सतगुरू समझावे ऐसो अवसर बहुरि न आवे
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
राम नाम भज लो शिशु भाई,
मुक्ति होवन की युक्ति बताई,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
थिर नहीं हस्ती, थिर नहीं घोड़ा,
थिर नहीं नार, पुरुष का जोड़ा,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
कहाँ अजमल, कहाँ जसवंता,
कहाँ गये राजा, राज करंता,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
कहे सुखराम राम रा बन्दा,
काटे जम फन्दा,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
राम नाम भज लो शिशु भाई,
मुक्ति होवन की युक्ति बताई,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
थिर नहीं हस्ती, थिर नहीं घोड़ा,
थिर नहीं नार, पुरुष का जोड़ा,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
कहाँ अजमल, कहाँ जसवंता,
कहाँ गये राजा, राज करंता,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
कहे सुखराम राम रा बन्दा,
काटे जम फन्दा,
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
बार बार सतगुरु समझावे,
ऐसो अवसर बहुरि न आवे।।
Guru Mahima Bhajan - Bar Bar Satguru Samjhave By Raju Asawari. गुरूमहिमा भजन - राजू चौधरी असावरी
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
