मेरी अर्ज कबूल करि मेरे परदे कज साइयाँ

मेरी अर्ज कबूल करि मेरे परदे कज साइयाँ

तेरी करा इबादत मैं, मैणूं कित्थे तक साईंयाँ,
मेरी अर्ज़ कबूल कर, मेरे पर्दे कज साईंयाँ।।

धन दौलत भी तेरी, शोहरत भी तेरी है,
की मान करा तन दा, एह राख दी ढेरी है,
मेरा काबा काशी तू, ते तू हीयों हज साईंयाँ,
मेरी अर्ज़ कबूल कर, मेरे पर्दे कज साईंयाँ।।

जग ने ठुकराया है, पर तू ठुकरावीं ना,
अपने भी भूल गए ने, पर तू भूल जावीं ना,
हाथ जोड़ खड़ा दर ते, लावीं ना पज साईंयाँ,
मेरी अर्ज़ कबूल कर, मेरे पर्दे कज साईंयाँ।।

तेरे नाल लिख दित्ती मैं, दिल वाली अर्जी ये,
रख ले या मार देवीं, हुण तेरी मर्जी है,
तेरी चरनी ला दित्ती, एह ज़िंदगी आज साईंयाँ,
मेरी अर्ज़ कबूल कर, मेरे पर्दे कज साईंयाँ।।

कुज होर ना मंगा मैं, मेरी मूक जावें,
जन्मां दी फेरी को, मेरा दास छूट जावें,
ला चरनी सागर नू, आ जावें रज साईंयाँ,
मेरी अर्ज़ कबूल कर, मेरे पर्दे कज साईंयाँ।।


Shirdi Sai Baba Bhajan : Mere Parde Kajj Sayian : Ashu Singh : Official Song : Wild Card Bhakti

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

About Bhajan -

Title - Mere Parde Kajj Sayian 
Singer - Ashu Singh 
Music - Muzic Riders 
Lyrics - Sagar Sood 
Producer - Deepak Arora 
Label Contact - 9814853131
Label: Wild Card Bhakti

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post