कलयुग में बाबा तेरा जोर है पकड़ो ना हाथ कमजोर है

कलयुग में बाबा तेरा जोर है पकड़ो ना हाथ कमजोर है

कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है,
हारे का तू ही तो सहारा है,
सारी दुनिया में यही शोर है,
कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है।।

सुनकर के मैं भी दर पे आया हूँ,
बेटा क्या तेरा मैं पराया हूँ,
तेरे सिवा ना कोई और है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है,
कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है।।

कांटे बिछे हैं मेरी राहों में,
भर लो ना बाबा अपनी बाहों में,
नैया का ना ही कोई छोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है,
कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है।।

किस्मत का ताला मेरा खोलेगा,
श्याम भी सारे जग से बोलेगा,
तेरे जैसा ना कोई और है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है,
कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है।।

कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है,
हारे का तू ही तो सहारा है,
सारी दुनिया में यही शोर है,
कलयुग में बाबा तेरा ज़ोर है,
पकड़ो ना हाथ, कमज़ोर है।।


Hath Kamzor Hai ।। हाथ कमजोर है ।। Parvinder Palak ।। Heart Touching Shyam Baba Bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post