मेरा बाबा मेरे साथ है भजन
मेरा बाबा मेरे साथ है भजन
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं,
चाहे जैसे भी हालात हैं,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
मेरी किस्मत मुझे चाहे खोटी मिली,
मेरी कुटिया मुझे चाहे छोटी मिली,
फिर भी है शुक्रिया तेरा ओ सांवरे,
तेरी कृपा से ही रोज़ी-रोटी मिली,
मेरा अपना तो कुछ भी नहीं,
सब तुम्हारी ही खैरात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
मेरी हर साँस पर तेरा एहसान है,
तुझसे ही रौनकें, लब पे मुस्कान है,
इससे ज़्यादा भला मांगूं शोहरत मैं क्या,
तेरे ही नाम से मेरी पहचान है,
सब तुम्हारा ही जादू है ये,
सब तुम्हारी करामात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
क्यों करूं मैं गिला, क्यों रखूं मैं रूखी,
मुझसे ज़्यादा भी हैं दुनिया में और दुखी,
कैसे मैं मान लूं मुझ पर कृपा नहीं,
लाखों में भी तेरी मुझपे नज़रें रुकी,
‘सोनू’ कहलाए प्रेमी तेरा,
सबसे सुंदर ये सौगात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं,
चाहे जैसे भी हालात हैं,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
चाहे जैसे भी हालात हैं,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
मेरी किस्मत मुझे चाहे खोटी मिली,
मेरी कुटिया मुझे चाहे छोटी मिली,
फिर भी है शुक्रिया तेरा ओ सांवरे,
तेरी कृपा से ही रोज़ी-रोटी मिली,
मेरा अपना तो कुछ भी नहीं,
सब तुम्हारी ही खैरात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
मेरी हर साँस पर तेरा एहसान है,
तुझसे ही रौनकें, लब पे मुस्कान है,
इससे ज़्यादा भला मांगूं शोहरत मैं क्या,
तेरे ही नाम से मेरी पहचान है,
सब तुम्हारा ही जादू है ये,
सब तुम्हारी करामात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
क्यों करूं मैं गिला, क्यों रखूं मैं रूखी,
मुझसे ज़्यादा भी हैं दुनिया में और दुखी,
कैसे मैं मान लूं मुझ पर कृपा नहीं,
लाखों में भी तेरी मुझपे नज़रें रुकी,
‘सोनू’ कहलाए प्रेमी तेरा,
सबसे सुंदर ये सौगात है,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं,
चाहे जैसे भी हालात हैं,
मुस्कुरा के मैं हरदम कहूं,
मेरा बाबा मेरे साथ है,
मेरे दिल के ये जज़्बात हैं।।
Mera Baba Mere Saath Hai || Manoj Sharma || Latest Shyam Baba Bhajan 2023
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
