सांवरे से हो अपना मिलन भजन
सांवरे से हो अपना मिलन भजन
सांवरे से हो अपना मिलन, हम करें कोई ऐसा यत्न,
तू लगाकर तो देखो लगन, इनके जैसा नहीं है सजन।।
बड़ा दिलदार है सांवरा, यारों का यार है सांवरा,
यारी सबसे निभाता है ये, जो तू आ जाए इसकी शरण।।
सांवरे से हो अपना मिलन...।।
वादा सबसे निभा जाएगा,
तुम पुकारो ये आ जाएगा,
किन्तु वो आ गया सांवरा, राह में हम बिछाएं चमन।।
सांवरे से हो अपना मिलन...।।
सांवरे की बड़ी शान है, अपने भक्तों की पहचान है,
जीतू माली कहे हो विजय, झूठी-सच्ची है इनसे लगन।।
सांवरे से हो अपना मिलन...।।
तू लगाकर तो देखो लगन, इनके जैसा नहीं है सजन।।
बड़ा दिलदार है सांवरा, यारों का यार है सांवरा,
यारी सबसे निभाता है ये, जो तू आ जाए इसकी शरण।।
सांवरे से हो अपना मिलन...।।
वादा सबसे निभा जाएगा,
तुम पुकारो ये आ जाएगा,
किन्तु वो आ गया सांवरा, राह में हम बिछाएं चमन।।
सांवरे से हो अपना मिलन...।।
सांवरे की बड़ी शान है, अपने भक्तों की पहचान है,
जीतू माली कहे हो विजय, झूठी-सच्ची है इनसे लगन।।
सांवरे से हो अपना मिलन...।।
साँवरे का बहुत ही प्यारा भजन || साँवरे से मिलन || कृष्णा सांग 2018 || जीतू माली || Saawariya
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Album - Sanware Se Milan
Song : Sanware Se Milan
Singer : Jeetu Mali (9211910062)
Music :- BIJENDER SINGH (CHAUHAN)
Lyrics :- Traditional
Parent Label(Publisher) - Shubham Audio Video Private Limited.
यह भजन भी देखिये
- बन गए श्याम तेरे बावरे सांवरे
- अर्जी तो बहुत तेरे दरबार पड़ी होगी
- युद्ध को देदो हे माधव विश्राम
- सुनो हे साँवरिया सरकार तुम बिन विपदा
- व्रज गोपियों से ना निंदिया चुराना गोपी विरह गीत
- राधा रमण राधा रमण कहो
- राधा कृष्ण बिरज में अनुपम प्रेम प्रमाण
- सारी चिंता छोड़ सांवरियो सेठ बुलावे
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
