हरिद्वार में आगे भोले लावे बम बम के जयकारे भजन
हरिद्वार में आगे भोले,
लाव बम बम के जयकारे,
गंगा जी में डुबकी लाक,
मिट जा सारे रोले हो।
गंगा जल भर क कैनी में,
कांधे कांवड़ ठालो,
पैरों में तुम बांध के घुंघरूं,
छम छम करते चालो,
सही समय पै जाक मंदिर,
भाग बणा लयो सोले हो।
रिमझिम रिमझिम सामण बरसे,
ठंडी ठंडी हवा चलै,
हे कैलाशी हे अविनाशी,
दूनिया तेरे संग में चले,
मन की ईच्छा पूरी करदे,
तैने पूजे सारे भोले हो।
शिव शंकर का ध्यान लगा क,
रविन्द्र महिमा गाले,
कालरम आले बांगड़ आजा,
तू भी शिश झुकाले,
भोले बाबा होके प्रसन्न,
देव दर्शन तोले हो।
हरिद्वार में आगे भोले,
लाव बम बम के जयकारे,
गंगा जी में डुबकी लाक,
मिट जा सारे रोले हो।
यह भजन हमारी शिव जी के प्रति आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है, जो भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करता है। इसमें हरिद्वार की पवित्रता, गंगा स्नान की शुद्धि, और शिव की उपासना से जीवन के कष्टों को मिटाने की प्रार्थना की गई है। हम शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा, गंगा जल भरने और मंदिर में शिवलिंग पर अर्पण करने के दृश्यों को सुंदरता से वर्णित किया गया है। सावन की रिमझिम बारिश, ठंडी हवा, और भगवान शिव के कैलाशी स्वरूप को स्मरण करते हुए सभी अपने मन की इच्छाओं की पूर्ति के लिए भोलेनाथ का आह्वान करते हैं। यह भजन भक्ति, साधना, और शांति का संदेश देते हुए शिव की अनंत महिमा को बताता है।
Haridwar Main Aage Bhole हरिद्वार मै आगे भोले | Bhole Baba Song 2024 | Amit Keshav | RB BHAJAN SONG
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer- AmitKeshav (अमित केशव)
Title -: Haridwar Main Aage Bhole | हरिद्वार मै आगे भोले
Writer - Ravinder Bhatti & Rajender Bangad
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|