पी ले अमीरस धारा गगन में झड़ी लगी
पी ले अमीरस धारा गगन में झड़ी लगी
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी,
झड़ी लगी यहाँ झड़ी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
बूंद का प्यासा घड़ा भर पाया,
सपने में वो स्वाद न आया,
कोई किसे कैसे समझाए,
एक बूंद की तरण लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
प्यास बिना क्या पीवे है पानी,
प्यास अकेली ये है वो पानी,
बिना अधिकार कोई नहीं जानी,
अमृत रस की झड़ी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
अमीरस पीवे, अमर पद पावे,
भव योनि में कभी नहीं आवे,
जरा मरण का दुख नसावे,
घट की गगरिया भरण लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
बूंद अमीरस गुरु जी की वाणी,
जीवन रास्ता है यह पानी,
कबीर संगत में हो हमारी,
डाली प्रेम की हरी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी,
झड़ी लगी यहाँ झड़ी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
गगन में झड़ी लगी,
झड़ी लगी यहाँ झड़ी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
बूंद का प्यासा घड़ा भर पाया,
सपने में वो स्वाद न आया,
कोई किसे कैसे समझाए,
एक बूंद की तरण लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
प्यास बिना क्या पीवे है पानी,
प्यास अकेली ये है वो पानी,
बिना अधिकार कोई नहीं जानी,
अमृत रस की झड़ी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
अमीरस पीवे, अमर पद पावे,
भव योनि में कभी नहीं आवे,
जरा मरण का दुख नसावे,
घट की गगरिया भरण लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
बूंद अमीरस गुरु जी की वाणी,
जीवन रास्ता है यह पानी,
कबीर संगत में हो हमारी,
डाली प्रेम की हरी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी,
झड़ी लगी यहाँ झड़ी लगी,
पी ले अमीरस धारा,
गगन में झड़ी लगी।।
यूट्यूब पर पहेली बार बहुत_ही_पुराणा_निर्गुणी_भजन || स्वर~बद्रीलाल जी गाडरी@Mahakal_Live
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
