मुझको भूल ना जाना मुझको चरणों से लगाना
मुझको भूल ना जाना मुझको चरणों से लगाना
तू है मेरा दाता, मैं तुझसे कहूं,
तेरे दर्शन ना हो तो मैं कैसे जिऊं,
बालक हूं तुम्हारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरा ही सहारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना,
मुझको भूल ना जाना।।
चरणों में मुझको बिठाना तू,
चरणों से मुझको लगाना,
तेरी भक्ति के किस्से तू,
मन मेरे तू बसाना,
जब-जब दर पे तेरे आऊं,
दर्शन तेरा ही मैं पाऊं,
तेरी चरण धूल को मैं,
अपने सिर से लगाऊं,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना।।
इतनी सी मेरी विनती बाबा,
चरणों में तेरे अरज़ी,
दूर तू मुझसे ना हो,
हर पल तेरा साथ हो,
भोले इतनी कृपा करना,
साथ छूटे ना ये अपना,
मेरे सिर पे हाथ रखना,
मुझको भूल ना जाना,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना।।
नहीं चाहूं झूठा ज़माना,
मन है ये तेरा दीवाना,
काफी तेरा साथ है,
यही बड़ी बात है,
तेरे दर पे ही मैं आऊं,
तेरी महिमा को ही गाऊं,
तेरी बंदगी ही पाऊं,
बस और कुछ भी ना चाहूं,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना।।
तू है मेरा दाता, मैं तुझसे कहूं,
तेरे दर्शन ना हो तो मैं कैसे जिऊं,
बालक हूं तुम्हारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरा ही सहारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना,
मुझको भूल ना जाना।।
तेरे दर्शन ना हो तो मैं कैसे जिऊं,
बालक हूं तुम्हारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरा ही सहारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना,
मुझको भूल ना जाना।।
चरणों में मुझको बिठाना तू,
चरणों से मुझको लगाना,
तेरी भक्ति के किस्से तू,
मन मेरे तू बसाना,
जब-जब दर पे तेरे आऊं,
दर्शन तेरा ही मैं पाऊं,
तेरी चरण धूल को मैं,
अपने सिर से लगाऊं,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना।।
इतनी सी मेरी विनती बाबा,
चरणों में तेरे अरज़ी,
दूर तू मुझसे ना हो,
हर पल तेरा साथ हो,
भोले इतनी कृपा करना,
साथ छूटे ना ये अपना,
मेरे सिर पे हाथ रखना,
मुझको भूल ना जाना,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना।।
नहीं चाहूं झूठा ज़माना,
मन है ये तेरा दीवाना,
काफी तेरा साथ है,
यही बड़ी बात है,
तेरे दर पे ही मैं आऊं,
तेरी महिमा को ही गाऊं,
तेरी बंदगी ही पाऊं,
बस और कुछ भी ना चाहूं,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना।।
तू है मेरा दाता, मैं तुझसे कहूं,
तेरे दर्शन ना हो तो मैं कैसे जिऊं,
बालक हूं तुम्हारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरा ही सहारा, मेरे भोलेनाथ,
तेरी जय हो मेरे बाबा,
पास अपने तू बिठाना,
मुझको चरणों से लगाना,
मुझको भूल ना जाना,
मुझको भूल ना जाना।।
भोलेनाथ न्यु लेटेस्ट भजन || मुजको चरणों से लगाना मुजको भुल ना जाना || Bholenath new album song ||
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखियेऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- शेर पे होके सवार मैया जी मेरे घर आना भजन
- माला रो मणियों भजन वाली डोरी भजन
- सतगुरु आया बिणजारा भजन
- भादवे री बीज रो रुनिचे मेलो आ गयो
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
