राधे राह दे, राधे राह दे मुझे, राधे राह दे, भटक न जाऊं राहों में, तेरी कृपा की निगाह दे, राधे राह दे मुझे, राधे राह दे।
किशोरी तेरे चरणों की, जो धूली मिल जाए,
जीना क्या मरना भी, सफल हो जाये, कमल तेरी भक्ति का, हृदय में जो खिल जाए, तेरे चरणों में प्रीति, अटल हो जाये, उलझ न जाऊं माया में, तेरे सुमिरन की ही चाह दे, राधे राह दे मुझे, राधे राह दे।
मेरी इन अंखियों को, हो दर्शन तेरा ही, मेरी जिव्हा पे लागे,
Radha Rani Bhajan Lyrics in Hindi
रटन राधे राधे, मेरे मन मंदिर में, भजन बस तेरा हो, दिल की धड़कन पुकारे, सदा राधे राधे, सांसों की माला में, राधे राधे का प्रवाह दे, राधे राह दे मुझे, राधे राह दे।
तू प्रेम की मूरत है, तू भक्ति की गंगा है, वृषभानु दुलारी, तू है श्याम प्यारी,
तू संतो का सुमिरन है, तू देवों का दर्शन है, तेरे धाम की महिमा, तो है बड़ी न्यारी, क्यों जाऊं कहीं और मुझे, बरसाने में पनाह दे, राधे राह दे मुझे, राधे राह दे।
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।