राधे राह दे मुझे भटक न जाऊं राहों में लिरिक्स

राधे राह दे मुझे भटक न जाऊं राहों में लिरिक्स Radhey Raah De Mujhe Bhajan


Radhey Raah De Mujhe Bhajan

राधे राह दे,
राधे राह दे मुझे,
राधे राह दे,
भटक न जाऊं राहों में,
तेरी कृपा की निगाह दे,
राधे राह दे मुझे,
राधे राह दे।

किशोरी तेरे चरणों की,
जो धूली मिल जाए,
जीना क्या मरना भी,
सफल हो जाये,
कमल तेरी भक्ति का,
हृदय में जो खिल जाए,
तेरे चरणों में प्रीति,
अटल हो जाये,
उलझ न जाऊं माया में,
तेरे सुमिरन की ही चाह दे,
राधे राह दे मुझे,
राधे राह दे।

मेरी इन अंखियों को,
हो दर्शन तेरा ही,
मेरी जिव्हा पे लागे,
रटन राधे राधे,
मेरे मन मंदिर में,
भजन बस तेरा हो,
दिल की धड़कन पुकारे,
सदा राधे राधे,
सांसों की माला में,
राधे राधे का प्रवाह दे,
राधे राह दे मुझे,
राधे राह दे।

तू प्रेम की मूरत है,
तू भक्ति की गंगा है,
वृषभानु दुलारी,
तू है श्याम प्यारी,
तू संतो का सुमिरन है,
तू देवों का दर्शन है,
तेरे धाम की महिमा,
तो है बड़ी न्यारी,
क्यों जाऊं कहीं और मुझे,
बरसाने में पनाह दे,
राधे राह दे मुझे,
राधे राह दे।
Watch on YouTube : Link


राधे राह दे मुझे | Radhe Raah De Mujhe | Radha song | Radha Bhajan | Radha Rani Bhajan | Bhajan song

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें