सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो

सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो


सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो……

खोलूं जब मैं ये आँखें,
तो सामने तुम्हीं हो,
झपकूं अगर पलक तो,
अपना दीदार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो……

ऐसी पिला दे मुझको,
खुद तक को भूल जाऊं,
अपनी मस्ती भरी हुई,
एक ग़म का ख़ुमार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो……

अगर हो गए मेहरबान,
पागल पे नंदलाला,
रहमत की कर नज़र वो,
अपना ही द्वार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुमने,
इतना और सरकार दे दो……


ये सुनकर आपके सभी बिगड़े काम बन जायेंगे- सब कुछ दिया है तुमने इतना और सरकार दे दो | दिल्ली | बृज भाव

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post