कहनी कहनी थी एक बात तुमसे भजन
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे भजन
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
कहूँ तो आज कह दूँ साँवरे ।।
बदला बदला है सारा ज़माना,
बदला बदला है सारा ज़माना,
ना बदली तेरी बात साँवरे ।।
मौसम बदले और बदले हैं दुनिया के नज़ारे,
कभी है पतझड़, कभी है सावन, कभी हैं बहारें,
बेवफ़ा भी बदल गए जो थे कभी हमारे,
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
मौसम बदले और बदले हैं दुनिया के नज़ारे,
कभी है पतझड़, कभी है सावन, कभी हैं बहारें,
बेवफ़ा भी बदल गए जो थे कभी हमारे,
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
कहूँ तो आज कह दूँ साँवरे ।।
तू न बदला मेरे साँवरे, तेरी शान वही है,
खाटू वाले दुनिया में तेरी पहचान वही है,
आज भी सबको मिलता तेरे दर पे दान वही है,
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
तू न बदला मेरे साँवरे, तेरी शान वही है,
खाटू वाले दुनिया में तेरी पहचान वही है,
आज भी सबको मिलता तेरे दर पे दान वही है,
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
कहूँ तो आज कह दूँ साँवरे ।।
बनी रहे मेरे श्याम धनी सदा ही तेरी शोहरत,
दिल से न घटे साँवरिया तेरी यह मोहब्बत,
मेहर बनाए रखना देना प्यार की दौलत,
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
बनी रहे मेरे श्याम धनी सदा ही तेरी शोहरत,
दिल से न घटे साँवरिया तेरी यह मोहब्बत,
मेहर बनाए रखना देना प्यार की दौलत,
कहनी कहनी थी एक बात तुमसे,
कहूँ तो आज कह दूँ साँवरे ।।
।। जय श्री श्याम ।।
।। जय श्री श्याम ।।
Badal Gaya He Jamana Sawre { Superhit Shyam Baba Bhajan } Raju Hans ~ Saawariya
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
SAV - 5023
Song - Badal Gaya He Jamana Sawre
Singer - Raju Hans 9728899143
Music - grp bros 8708796412
Lyrics - Raj mehar
Copyright - Saawariya
Song - Badal Gaya He Jamana Sawre
Singer - Raju Hans 9728899143
Music - grp bros 8708796412
Lyrics - Raj mehar
Copyright - Saawariya
|
Admin - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्स, आध्यात्मिक भजन, गुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |

