तने पूछूं पंडित जोशी, म्हारो राम मिलण कब होसी, मारी आंख फरुके बाईं, माने संत मिले के सांई, मारा पिया प्रदेशा छाया, किन बेरण ने भरमाया, तने पूछू पंडित जोशी,
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।