मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
मन अंदर मोहन तन बाहर मोहन
मन अंदर मोहन, तन बाहर मोहन,
'राधे-राधे' करता रहूँ, जपता रहूँ मोहन...
गइया चराए मेरा मोहन,
माखन खाए मेरा मोहन,
रास रचाए वो है मोहन,
खेल खिलाए मेरा मोहन...
राग सुनाए मेरा मोहन,
बंसी बजाए मेरा मोहन,
सखियाँ नचाए वो है मोहन,
दुनिया झुलाए मेरा मोहन...
‘राधे-राधे’ करते-करते, हरी को मनाना है,
‘राधे-राधे’ जपते-जपते, हरी पास जाना है...
मुझे बस तेरा होना है, तुझमें मिल जाना है,
तेरा नाम लेते-लेते, सबको छोड़ जाना है...
राधा गाए मेरा मोहन, मीरा गाए मेरा मोहन,
गोपियाँ गाए वो है मोहन, साँसें गाए मेरा मोहन...
प्रेम पढ़ाए मेरा मोहन, भक्ति सिखाए मेरा मोहन,
बातें बताए मेरा मोहन, सृष्टि चलाए मेरा मोहन...
मुझे तेरा साथ मिला, दुनिया से क्या चाहना है?
तेरे संग प्रीत लगाई, तू ही मेरा ठिकाना है...
कृष्णा मेरे कृष्णा...
सबसे प्यारा मेरा मोहन, सबसे न्यारा मेरा मोहन,
सबका दुलारा वो है मोहन, आँखों का तारा मेरा मोहन...
जब से मन को मेरे मोहन ने मोह लिया,
तब से मैंने दुनिया का हर मोह छोड़ दिया...
‘राधे-राधे’...
मन अंदर मोहन, तन बाहर मोहन,
‘राधे-राधे’ करता रहूँ, जपता रहूँ मोहन...
'राधे-राधे' करता रहूँ, जपता रहूँ मोहन...
गइया चराए मेरा मोहन,
माखन खाए मेरा मोहन,
रास रचाए वो है मोहन,
खेल खिलाए मेरा मोहन...
राग सुनाए मेरा मोहन,
बंसी बजाए मेरा मोहन,
सखियाँ नचाए वो है मोहन,
दुनिया झुलाए मेरा मोहन...
‘राधे-राधे’ करते-करते, हरी को मनाना है,
‘राधे-राधे’ जपते-जपते, हरी पास जाना है...
मुझे बस तेरा होना है, तुझमें मिल जाना है,
तेरा नाम लेते-लेते, सबको छोड़ जाना है...
राधा गाए मेरा मोहन, मीरा गाए मेरा मोहन,
गोपियाँ गाए वो है मोहन, साँसें गाए मेरा मोहन...
प्रेम पढ़ाए मेरा मोहन, भक्ति सिखाए मेरा मोहन,
बातें बताए मेरा मोहन, सृष्टि चलाए मेरा मोहन...
मुझे तेरा साथ मिला, दुनिया से क्या चाहना है?
तेरे संग प्रीत लगाई, तू ही मेरा ठिकाना है...
कृष्णा मेरे कृष्णा...
सबसे प्यारा मेरा मोहन, सबसे न्यारा मेरा मोहन,
सबका दुलारा वो है मोहन, आँखों का तारा मेरा मोहन...
जब से मन को मेरे मोहन ने मोह लिया,
तब से मैंने दुनिया का हर मोह छोड़ दिया...
‘राधे-राधे’...
मन अंदर मोहन, तन बाहर मोहन,
‘राधे-राधे’ करता रहूँ, जपता रहूँ मोहन...
Latest Krishna Bhajan 2023 ~ मोहन | Mohan | Aarush Arora | Kabeer Shukla | 4k
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
