भोले, तेरी भक्ति में झूमें सभी मस्ती में, हमने पी ली थोड़ी जो भंग, दिल बम बम भोले के, मन खाए हिचकोले...
मन में उठी है अजब सी तरंगे, बस में नहीं सतरंगी उमंगें, मेरे समीप नहीं, भाव भड़कते, मचल रहे मन, दिल सबका धड़के। मौसम भी सुहाना है, दिल सबका दीवाना है, छाया है सब पर भक्ति रंग के, दिल बम बम भोले के, मन खाए हिचकोले...
ना जाने हमको ये क्या हो रहा है, भोले की भंग का नशा छा रहा है।
शिव भजन | भोले तेरी भक्ति में झूमें सभी मस्ती में | Bhole Teri Bhakti Mein
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।