छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे, छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे। याद श्याम की आई, फिर से चली रे पूरवाई, याद श्याम की आई, फिर से चली रे पूरवाई। छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे...।
भक्तों ने खाटू की गलियां हैं सजाई, बाबा ने सबको आवाज लगाई,
आओ मेरे आंख के तारो, देर करो ना प्यारो, आओ मेरे आंख के तारो, देर करो ना प्यारो। छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे...।
देखो सजी दुल्हन-सी, खाटू की नगरीया, सज-धज दुल्हा-सा, बैठा है सांवरिया, प्यारा-प्यारा श्याम सलोना, लग रहा सोना-सोना, प्यारा-प्यारा श्याम सलोना, लग रहा सोना-सोना। छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे...।
श्याम ध्वजाओं का, सैलाब-सा आया,
Holi Bhajan
गूंज उठी जयकार, जादू-सा है छाया, लंबी लगी कतारें, ये मदमस्त नजारे, लंबी लगी कतारें, ये मदमस्त नजारे। छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे...।
सांवरे के मंदिर में, खेलें आज होली, थोड़ी शरारत हो, थोड़ी हो ठिठोली, रंग-अबीर उड़ाएं, झूमें-नाचें गाएं, रंग-अबीर उड़ाएं, झूमें-नाचें गाएं। छाया रे बसंती रंग, लो फागुन आया रे...।
Chhaya Re Basanti Rang
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।