तेरा दरबार न छोड़ूं, चाहे लोग हंसें, सांवली सलोनी सूरत, दिल में बसे। तेरा दरबार न छोड़ूं, चाहे लोग हंसें...
प्रीत हमने ऐसी, श्याम तुम संग जोड़ी, जग से तोड़ी, दिल में समाए तुम मेरे, चोरी-चोरी। बंध गई तुम संग, प्रीत की डोरी, प्रीत की डोरी, अब तो तू ही कसे। तेरा दरबार न छोड़ूं, चाहे लोग हंसें...
अपने ही रंग मोहे रंग दे सांवरिया, दुनिया को कर दे दंग, चढ़ जाए मोपे ऐसा रंग सांवरिया, नाचे ये मेरा हर अंग सांवरिया। अंग-अंग मेरा, तेरे रंग रचे। तेरा दरबार न छोड़ूं, चाहे लोग हंसें...
हाथों में तेरे, श्याम मेरा ये हाथ हो, हर पल संवारे, तेरा ही साथ हो। सुख हो या दुख हो, दिन हो या रात हो, मेरी जुबां पे श्याम, बस तेरी बात हो। रोमी को, श्याम बस तू ही जचे। तेरा दरबार न छोड़ूं, चाहे लोग हंसें...
KRISHNA BHAKTI SONG 2018 || TERA DWAR NA CHODU CHAHE LOG HANSE || HARMINDER SINGH "ROMI"
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।