हे राधारानी मुझसे कौन सी है भूल हुई रैप

हे राधारानी मुझसे कौन सी है भूल हुई रैप


मैं टूटा पड़ा छोड़ चुका सारी आस,
विफल हैं होते जा रहे मेरे सब प्रयास,
हे राधा रानी मुझसे कौन सी है भूल हुई,
कृपा करो मुझ पर आपका ही हूं मैं दास,
हर तरफ़ रास्ते ख़त्म है होते दिख रहे,
जो पैसे वाले मंज़िलो पर वही दिख रहे,
मैं करूं क्या मैंने पैसा नहीं कमाया,
श्रीजी आप पर भरोसा आप ही तो सब हैं लिख रहे।

ये दुनिया सुखों में साथ और दुखो में भागती है,
जिससे हो स्वार्थ भीड़ में उसे पहचानती है,
मैं तो ग़रीब श्रीजी आपके बिना,
आपके नाम की ना तो वो ना सांसे किसी काम की है,
आपको सारा कुछ तो पता ही है ना,
कुछ भी तो नहीं होता आपकी मर्जी के बिना,
इतना मजबूत क्या मुझे मानती हो राधा रानी,
जो मुझसे परीक्षा आप लेने लगती दो गुना।

आपके दर्शन हो तो तर जाऊंगा मैं,
उजड़े से जीवन में सवर जाऊंगा मैं,
मुझे ना चाहिए जीवन में कोई भी सुख,
आपके दर्शन हो ख़ुशी से फिर मर जाऊंगा मैं।

मैं जैसा भी हूं अच्छा बुरा श्री जी आपका,
हे राधा रानी बिन आपके मुझमें क्या बचा,
दिमागी बीमर मैं याददाश्त कमजोर है,
बरसाना याद है बाकी कुछ भी आता याद ना,
दुनिया देखे आंसू मेरे उनको मिलता सुख ही,
पीड़ा पढ़ी आपने देखे ये सारे दुख भी,
आपको देखे बिना ना जाना चाहता हूं मैं,
आ जाओ ना श्यामा जू सांसे बची हैं कुछ ही।

अब इतना रहता क्यों उदास मैं,
राधे मिल जाओ किसी रास्ते,
सब कुछ मिल जाए मुझे हे मेरी श्यामा जू,
पर आप जो ना पास तो जो पास वो सब खाक हैं,
बरसाना खींचता है मुझे अपनी और को,
बंधा हूं विरह से मैं आके मुझे खोल दो,
हृदय तो कबका कर चूका हैं बंद धड़कना,
अब तो मचाता राधा नाम का ये शोर रोज़।

रोने का बस बहाना चाहता हूं,
जब तब आती आप ना,
खुद को सताना चाहता हूं,
साख से टूटा हुआ कोई फूल हूं मैं,
लोगों के पैरो तले नहीं,
आपके चरणों में आना चाहता हूं।

हे श्यामा जू कृपा करो सरकार,
राधे राधे राधे राधे।
राधा नाम लेने से जीवन के चक्र से मुक्ति मिलती है और हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है। राधारानी की कृपा असीम और अनंत है। जो हमारे हृदय को निर्मल करती है। उनकी करुणा से अज्ञानी भी ज्ञानवान बन जाते हैं और प्रेम की राह पर चलते हैं। जिस पर राधा रानी की कृपा होती है उनको श्रीकृष्ण की भक्ति का वरदान भी मिल जाता है। राधारानी की ममता समुद्र से भी गहरी और सूर्य से भी तेजोमयी है। राधारानी के चरणों में शरण लेने वाला हमेशा सदा आनंद और शांति का अनुभव करता है। जय राधारानी।


Shree Ji Darshan - Vayuu Ft. ‪@kaliimusic24‬ | राधा रानी sad rap song | Hindi Rap

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song :- Shree ji Darshan
Prod :- Vayuu
Mix/Master :- Kalii, Vayuu
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post