मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन

मेरी दिल की हर धड़कन बोले भजन

(मुखड़ा)
मेरी दिल की हर धड़कन बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
मेरे सांसों की सरगम बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा, अब तो आजा।।

(अंतरा 1)
बिन श्याम तेरे मेरा जीवन,
सूना सूना सा हो गया,
दुनिया की झूठी रौनक में,
नादान मेरा मन खो गया,
मेरी आँखों का सावन बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
ये बरस बरस हरदम बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा, अब तो आजा।।

(अंतरा 2)
मतलब की दुनिया ये सारी,
स्वार्थ के रिश्ते-नाते हैं,
सुख में तो हैं सब साथ मेरे,
सब दुःख में नैन चुराते हैं,
मेरे प्रेम का ये बंधन बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
सुख-दुःख तुझे कर अर्पण बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा, अब तो आजा।।

(अंतरा 3)
ओ श्याम सलोने सांवरिया,
मेरे दिल को दुखाना ठीक नहीं,
पहले ही दिल घायल मेरा,
इसे और जलाना ठीक नहीं,
मेरा रोम-रोम कण-कण बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
संजू तो जन्म-जन्म बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा, अब तो आजा।।

(पुनरावृत्ति मुखड़ा)
मेरी दिल की हर धड़कन बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
मेरे सांसों की सरगम बोले,
क्या बोले, क्या बोले,
अब तो आजा कन्हैया क्यों सताए,
अब तो आजा, अब तो आजा।।


Mere Dil Ki Har Dhadkan Bole | Shyam Salona Pyara Laage | Sanju Sharma

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Album Name: Shyam Salona Pyara Laage
Singer Name: Sanju Sharma
Music: Dipankar Saha
Director: Shyam Agarwal
Copyright: SCI
 

हृदय की हर धड़कन में एक ही पुकार गूंजती है—प्रभु का आह्वान। सांसों की लय हो या आंखों का सावन, सब उसी की राह ताकते हैं। दुनिया की चमक-दमक झूठी है, रिश्ते स्वार्थ के बंधनों में जकड़े हैं। सुख में साथी मिलते हैं, पर दुख में सब मुंह मोड़ लेते हैं। फिर भी मन उस अनंत प्रेम में डूबा रहता है, जो सुख-दुख दोनों को अर्पित कर देता है। घायल दिल की हर सिसकी, हर कण की आवाज यही कहती है—हे कन्हैया, अब तो आ। यह पुकार केवल बुलावा नहीं, बल्कि जीवन का समर्पण है, जो हर जन्म में उसी के चरणों की तलाश करता है।


यह भजन भी देखिये

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post