वृंदावन के ओ सरकार, तुमसे चलता है संसार, मैं भी आऊंगा मिलने, राधा रानी के गिरधर, वृन्दावन के ओ सरकार, तुमसे चलता है संसार, मैं भी आऊंगा मिलने, राधा रानी के गिरधर।
कभी ना कभी तो तेरा,
संदेश आयेगा, मुझको भी प्यारे अपने, दर पर बुलायेगा, कब से बैठे हैं तैयार, करने को तेरा दीदार, मेरे प्यारे कन्हैया, राधा रानी के गिरधर, वृन्दावन के ओ सरकार, तुमसे चलता है संसार, मैं भी आऊंगा मिलने, राधा रानी के गिरधर।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
तेरी गलियों में जाकर, शोर मचाऊंगा, राधे राधे बोलकर मैं, तुझको बुलाऊंगा, सबकी सुनते हो सरकार, मैं भी कह दूंगा इस बार, मेरे बांके बिहारी, देख लेना एक नजर, वृंदावन के ओ सरकार, तुमसे चलता है संसार, मैं भी आऊंगा मिलने, महारानी के गिरधर।
राधा रानी प्रेम और भक्ति की सबसे सुंदर मिसाल हैं। श्रीकृष्ण के बिना राधा अधूरी नहीं हैं। वे स्वयं भक्ति का पूर्ण स्वरूप हैं। उनकी प्रेममयी भक्ति से ही कृष्ण की लीलाएँ पूर्ण होती हैं। वृंदावन की गलियों में जब हम राधे राधे का नाम लेते हैं, तो ऐसा लगता है मानो स्वयं राधा रानी प्रेम और कृपा बरसा रही हों। यही प्रेम भक्तों को कृष्ण से जोड़ता है और उनकी राह आसान करता है। राधा नाम का जप ही श्रीकृष्ण तक पहुँचने का सबसे सरल मार्ग है।
Vrindavan Ke O Sarkar - वृन्दावन के ओ सरकार - Full Krishna Bhajan -Pushpendra Chauhan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।