मेरे दिल में तुम रहते हो भजन
मेरे दिल में तुम रहते हो भजन
सांसों में तुम बसे हो,
मैं तुमको बतलाऊं,
अब कृपा कर दे सांवरिया,
तेरे रंग में रंग जाऊं।
मैं हूं तेरी दीवानी नित तेरा दर्शन पाऊं
तेरे मंदिर आगे बाबा मैं नाच नाच कर जाऊं
भक्तों को तेरी महिमा मैं गाकर बतलाऊं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।
तू जिसका हाथ पकड़ ले उसका दुनिया क्या कर ले
तू जिसका साथी हो ले फिर मनचाहा को कर ले
बस इतनी कृपा कर दे मैं तेरी हो जाऊं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।
मैं पतंग तेरी बन जाऊं हाथों में डोर हम थमाओ
तू कस के डोर पकड़ना कहीं बाबा कटना जाऊं
मिल जाए जो धूल चरण की बस इतना मैं चाहूं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।
सपनों में तुम आते हो एक दिन सचमुच में आना
श्रुति शर्मा यह बोले मुझेसे सेवा करवाना
कहे बाबूलाल सांवरिया तेरे दिल में बस जाऊं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।
मेरे दिल में तुम रहते हो | साँसों में तुम बास्ते हो | श्याम भजन | by श्रुति शर्मा | Audio
इस भजन में एक गहरी आत्मीयता और समर्पण का भाव है, जहाँ कोई अपने प्रिय सांवरिया को अपने दिल और सांसों में महसूस करता है। यह एक ऐसी चाहत है जो नृत्य, गीत और सेवा के माध्यम से उनके सामने खुद को पूरी तरह सौंप देने की इच्छा रखती है। यह विचार उनके साथ एक अटूट रिश्ते का है, जिसमें उनकी छत्रछाया में रहकर दुनिया की परवाह छोड़ दी जाए और उनकी मौजूदगी में हर मनचाही मुराद पूरी हो। यह एक पतंग और डोर का रिश्ता है, जहाँ सुरक्षा और निकटता की आस है, साथ ही उनके चरणों की धूल और सपनों को हकीकत में बदलने की कामना है। यह भावना उनके रंग में रंग जाने और उनके दिल में बस जाने की तीव्र अभिलाषा को दर्शाती है।
Song: Mere Dil Mein Tum Baste HO
Singer: Shruti Sharma
Lyricist: Late Shri Babulal Sharma
Category: Hindi Devoitonal ( Shyam Bhajan)
You may also like...
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
