मेरे दिल में तुम रहते हो भजन Mere Dil Me Tum

मेरे दिल में तुम रहते हो भजन Mere Dil Me Tum Rahte Ho Bhajan

 
मेरे दिल में तुम रहते हो भजन Mere Dil Me Tum

मेरे दिल में तुम रहते हो,
सांसों में तुम बसे हो,
मैं तुमको बतलाऊं,
अब कृपा कर दे सांवरिया,
तेरे रंग में रंग जाऊं।

मैं हूं तेरी दीवानी नित तेरा दर्शन पाऊं
तेरे मंदिर आगे बाबा मैं नाच नाच कर जाऊं
भक्तों को तेरी महिमा मैं गाकर बतलाऊं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।

तू जिसका हाथ पकड़ ले उसका दुनिया क्या कर ले
तू जिसका साथी हो ले फिर मनचाहा को कर ले
बस इतनी कृपा कर दे मैं तेरी हो जाऊं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।

मैं पतंग तेरी बन जाऊं हाथों में डोर हम थमाओ
तू कस के डोर पकड़ना कहीं बाबा कटना जाऊं
मिल जाए जो धूल चरण की बस इतना मैं चाहूं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।

सपनों में तुम आते हो एक दिन सचमुच में आना
श्रुति शर्मा यह बोले मुझेसे सेवा करवाना
कहे बाबूलाल सांवरिया तेरे दिल में बस जाऊं
अब कृपा कर दे सांवरिया
तेरे रंग में रंग जाऊं।




मेरे दिल में तुम रहते हो | साँसों में तुम बास्ते हो | श्याम भजन | by श्रुति शर्मा | Audio

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें