मैने लाखो के बोल सहे सांवरिया तेरे लिए
मैने लाखो के बोल सहे सांवरिया तेरे लिए
(तेरी सांवली सूरत से,
हो ही गया है प्यार मुझे,
दुनिया के देखे यार बहुत,
एक तू ही मिला दिलदार मुझे।
मेरे उजड़े इस गुलशन की,
अब तक न मिली है बहार मुझे,
रसिक बिहारी देर न कर,
झट से दिखला दीदार मुझे॥)
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए...
तेरे लिए श्याम, तेरे लिए,
तेरे लिए श्याम, तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
देखी जब से सूरत प्यारी,
दीवानी भई श्याम तुम्हारी...
मेरे नैनों से नीर बहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
घर-आँगन ना मोहे सुहावे,
तेरे दरस बिन चैन न आवे...
मोहे पागल यूँ दुनिया कहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
प्रीत लगा के भूल न जाना,
मथुरा पूरी से जल्दी आना...
तेरी याद में रोते रहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
दिल में बसे हो मुरली मनोहर,
जनम-जनम की तोरी धरोहर...
तेरे चरणों में प्रीति रहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
हो ही गया है प्यार मुझे,
दुनिया के देखे यार बहुत,
एक तू ही मिला दिलदार मुझे।
मेरे उजड़े इस गुलशन की,
अब तक न मिली है बहार मुझे,
रसिक बिहारी देर न कर,
झट से दिखला दीदार मुझे॥)
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए...
तेरे लिए श्याम, तेरे लिए,
तेरे लिए श्याम, तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
देखी जब से सूरत प्यारी,
दीवानी भई श्याम तुम्हारी...
मेरे नैनों से नीर बहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
घर-आँगन ना मोहे सुहावे,
तेरे दरस बिन चैन न आवे...
मोहे पागल यूँ दुनिया कहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
प्रीत लगा के भूल न जाना,
मथुरा पूरी से जल्दी आना...
तेरी याद में रोते रहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
दिल में बसे हो मुरली मनोहर,
जनम-जनम की तोरी धरोहर...
तेरे चरणों में प्रीति रहे,
सांवरिया तेरे लिए...
मैंने लाखों के बोल सहे,
सांवरिया तेरे लिए॥
Maine Lakho Ke Bol Sahe कन्हैया Sanwariya Tere Liye || Sheetal Das Ji || New Krishna Bhajan 2016
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
