गजब कर डारो री जा काली काँवर वारे ने
गजब कर डारो री जा काली काँवर वारे ने
(वृन्दावन के वृक्ष को,
मरम न जाने कोय,
डारि-डारि पर, पात-पात में,
श्री राधे-श्यामा होय॥)
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने,
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
मन मोह लियो हँस-हँस वाले,
चुनरिया पकड़-पकड़ ताने,
नैनों से जादू डारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
यमुना तट रास रचावे,
मुरली की तान सुनावे रे,
भक्तन को आन उबारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
निंदिया ना श्याम बिना आती,
राधा-ललिता भेजें पाती,
उद्धव ने दियो सहारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
गोकुल में धूम मचावे रे,
संग राधा रास रचावे रे,
छोटों सा पवन को थारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
मरम न जाने कोय,
डारि-डारि पर, पात-पात में,
श्री राधे-श्यामा होय॥)
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने,
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
मन मोह लियो हँस-हँस वाले,
चुनरिया पकड़-पकड़ ताने,
नैनों से जादू डारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
यमुना तट रास रचावे,
मुरली की तान सुनावे रे,
भक्तन को आन उबारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
निंदिया ना श्याम बिना आती,
राधा-ललिता भेजें पाती,
उद्धव ने दियो सहारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
गोकुल में धूम मचावे रे,
संग राधा रास रचावे रे,
छोटों सा पवन को थारो रे,
जा काली काँवर वारे ने॥
काली काँवर वारे ने,
पीली पीताम्बर वारे ने,
गजब कर डारो री,
जा काली काँवर वारे ने॥
Gajab Kar Daro Ri (Krishan Bhajan)
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
