दरबार ये श्याम प्रभु का है लिरिक्स

दरबार ये श्याम प्रभु का है लिरिक्स

दरबार ये श्याम प्रभु का है,
यहाँ जो मांगो वो मितला है,
किस्मत का ताला खुलता है।

यहाँ देरी का कोई काम नहीं,
यहाँ सुबह से होती श्याम नहीं,
पल भर में ये बाबा तो सभी की,
तकदीर बदलता है,
यहाँ जो मांगो वो मितला है,
किस्मत का ताला खुलता है।

ये सबसे सच्चा साथी है,
ये सबसे अच्छा माझी है,
ये थाम ले जिसकी नैया को वो,
भव से पार उतरता है,
यहाँ जो मांगो वो मितला है,
किस्मत का ताला खुलता है।

ये बिगड़ी बनाने वाला है,
ये जग का पालनहारा है,
इसकी ही मर्जी से भगतो,
संसार ये सारा चलता है,
यहाँ जो मांगो वो मितला है,
किस्मत का ताला खुलता है।

दरबार ये श्याम प्रभु का है,
यहाँ जो मांगो वो मितला है,
किस्मत का ताला खुलता है। 

 
Next Post Previous Post