वह रंग अब कहाँ है नसरीनो नसरतन में लिरिक्स Wah Rang Aub Kaha Hai Lyrics

वह रंग अब कहाँ है नसरीनो नसरतन में लिरिक्स Wah Rang Aub Kaha Hai Lyrics Patriotic Songs Hindi Lyrics देश भक्ति गाने कविताएँ गीत

वह रंग अब कहाँ है, नसरीनो नसरतन में
वह रंग अब कहाँ है, नसरीनो नसरतन में ।
उजड़ा पड़ा हुआ है, क्या खाक है वतन में ।

कुछ आरज़ू नहीं है, है आरज़ू तो यह है,
रख दे कोई जरा-सी, खाके-वतन कफन में ।

ए पुखतारे-उलफत, होशियार डिग न जाना,
मेराजे आशकां है, इस दार और रसन में ।

था नाराये अनल हक़, और द्वाए-मुहब्बत,
रखा हुआ था और क्या, मंसूरों को हकन में ।

मौत और ज़िंदगी है, दुनिया का एक तमाशा,
फरमान कृष्ण का था, अर्जुन को बीच रन मे ।

जिसने हिला दिया था, दुनिया को एक पल में,
अफ़सोस क्यों नहीं है, वह रूह अब वतन में ।

ऐ ख़ायनीने मिल्लत, ये खूब याद रखना,
हैं बोस और कन्हाई, अब भी बहुत वतन में ।

सैयाद ज़ुल्मपेशा आया है जब से हसरत,
हैं बुलबुलें कफस में जागो जगन चमन में ।


 

यह भी देखें You May Also Like

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url