Sunaye Gam Ki Kise Kahani Song Lyrics Patriotic Songs
सुनायें गम की किसे कहानीसुनायें गम की किसे कहानी हमें तो अपने सता रहे हैं ।
हमेशा सुबहो-शाम दिल पर सितम के खंजर चला रहे हैं ।
न कोई इंग्लिश न कोई जर्मन न कोई रशियन न कोई तुर्की,
मिटाने वाले हैं अपने हिन्दी जो आज हमको मिटा रहे हैं ।
कहाँ गया कोहिनूर हीरा किधर गयी हाय मेरी दौलत,
वह सबका सब लूट करके उल्टा हमीं को डाकू बता रहे हैं ।
जिसे फना वह समझ रहे हैं बका का है राज उसी में मुजमर,
नही मिटाये से मिट सकेंगे वह लाख हमको मिटा रहे हैं ।
जो है हुकूमत वह मुदद्ई जो अपने भाई हैं हैं वही दुश्मन,
गज़ब में जान अपनी आ गयी है क़ज़ा के पहलू में जा रहे हैं ।
चलो-चलो यारो रिंग थिएटर दिखाएँ तुमको वहाँ पे लिबरल,
जो चन्द टुकडों पे सीमोज़र के नया तमाशा दिखा रहे हैं।
खमोश हसरत खमोश हसरत अगर है जज़्बा वतन का दिल में,
सजा को पहुंचेंगे अपनी बेशक जो आज हमको फंसा रहे हैं ।
- वन्दे मातरम् राष्ट्रगीत हिंदी पीडीऍफ़ Vande Mataram
- अब के बरस तुझे धरती की रानी कर देंगे Aub Ke Baras Tujhe Dharti
- नवयुग की नव गति नव लय हम Navyug Ki Gati Nav Lay
- चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है Chandan Hai Is Desh
- नन्ना मुन्ना राही हूँ देश का सिपाही हूँ Nanha Muna Rahi Hu
- दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए Dil Diya Hai Jaaan Bhi Denge Aie Watan Tere Liye
- साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamaal
- ऐ वतन हमको तेरी कसम तेरी राहों में जा तक लूटा जाएंगे
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं एक विशेषज्ञ के रूप में रोचक जानकारियों और टिप्स साझा करती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |