मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है,
ये काम कोई भी हो,
नहीं कच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
प्रेमी के संग में गर,
इन्साफ करता है,
प्रेमी जो करता पाप,
नहीं माफ़ करता है,
ये न्याय जो करता है,
सब सच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
कितने पानी में कौन,
ये नाप लेता है,
किसके भीतर है क्या,
ये झांक लेता है,
ये नज़रें उनसे फेरे,
जो गच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
है किसकी इतनी मज़ाल,
प्रेमी को छू सके,
अरे काल भी छूने से,
पहले इनसे पूछे,
काल भी इनके आगे,
तब बच्चा लगता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
गौरव ये बढ़ाता है,
निर्मल से प्रेमी का,
जो प्रेम करे सबसे,
ये है उस प्रेमी का,
अपने भक्तो का बाबा,
सर ऊँचा रखता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है,
ये काम कोई भी हो,
नहीं कच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
सब अच्छा करता है,
ये काम कोई भी हो,
नहीं कच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
प्रेमी के संग में गर,
इन्साफ करता है,
प्रेमी जो करता पाप,
नहीं माफ़ करता है,
ये न्याय जो करता है,
सब सच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
कितने पानी में कौन,
ये नाप लेता है,
किसके भीतर है क्या,
ये झांक लेता है,
ये नज़रें उनसे फेरे,
जो गच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
है किसकी इतनी मज़ाल,
प्रेमी को छू सके,
अरे काल भी छूने से,
पहले इनसे पूछे,
काल भी इनके आगे,
तब बच्चा लगता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
गौरव ये बढ़ाता है,
निर्मल से प्रेमी का,
जो प्रेम करे सबसे,
ये है उस प्रेमी का,
अपने भक्तो का बाबा,
सर ऊँचा रखता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है,
ये काम कोई भी हो,
नहीं कच्चा करता है,
मेरा श्याम जो करता है,
सब अच्छा करता है।
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |