मेरे मन हँसते हुए चल लिरिक्स Mere Man Hasate Huye Chal Lyrics

अत्यंत ही खूबसूरत सांग "Mere Man Hasate Huye Chal" जो की यूट्यूब पर बहुत अधिक वायरल है, और लोगों के द्वारा अधिकता से पसंद किया जा रहा है। इस Song के बोल/लिरिक्स भी मधुर हैं जिनको निचे विस्तार से दिया है। आइये Mere Man Hasate Huye Chal के कम्पलीट लिरिक्स / बोल को जान लेते हैं, आपको भी Mere Man Hasate Huye Chal के लिरिक्स पसंद आएंगे। 
 
मेरे मन हँसते हुए चल लिरिक्स Mere Man Hasate Huye Chal Lyrics

मेरे मन हँसते हुए चल लिरिक्स Mere Man Hasate Huye Chal Lyrics,

आज नहीं तो कल बिखर जायेंगे ये बादल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल
बीती हुई बातों पे,
बीती हुई बातों पे अब रोने से क्या फल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल

गुज़र चुका है जो ज़माना
गुज़र चुका है जो ज़माना
तू भूल जा उसकी धुन
जो आनेवाले दिन हैं
उनकी आवाज़ को सुन
मुझे पता है बड़े बड़े
तूफ़ान हैं तेरे सामने
खुशी खुशी तू सहता जा
जो कुछ भी दिया है राम ने
अपनी तरह कितनों के
यहाँ टूट चुके हैं महल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल

फूलों का सेहरा बाँधनेवाले
इस दुनिया में अनेक
जो काँटों का ताज पहन ले
वो लाखों में एक
मेरे मन वो लाखों में एक
गिरे बिजलियां गिरे बिजलियां
गिरे बिजलियां फिर भी अपनी
टेक से तू मत टल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल

मेरी मुहब्बत आज जलाना
सम्भल के ज़रा चिराग
मेरी मुहब्बत आज जलाना
सम्भल के ज़रा चिराग
मैं काग़ज़ के घर में बैठी
लग न जाये आग
लग न जाये आग मेरी क़िस्मत में
लग न जाये दाग मेरी इज़्ज़त में
इस देश की नारी को
इस देश की नारी को
कोई कह न दे दुरबल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल
आज नहीं तो कल बिखर जायेंगे ये बादल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल
बीती हुई बातों पे
बीती हुई बातों पे अब रोने से क्या फल
हँसते हुए चल
मेरे मन हँसते हुए चल


Payal Ki Jhankar Raste Raste | Lata Mangeshkar | Music- Laxmikant Pyarelal | Mere Lal 1966.

"मेरे मन हँसते हुए चल" गीत 1950 की फिल्म "मशाल" का एक प्रसिद्ध गीत है। यह गीत एक व्यक्ति की आशा और दृढ़ संकल्प की कहानी कहता है। गीत की शुरुआत में, गायक एक व्यक्ति को एक कठिन समय से गुजरते हुए दिखाता है। वह अतीत की बातों पर रो रहा है और भविष्य के बारे में चिंतित है। लेकिन फिर, गायक उसे प्रोत्साहित करता है कि वह मुस्कुराते हुए आगे बढ़े। वह उसे बताता है कि अतीत को भूलना चाहिए और भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। वह उसे बताता है कि वह अकेला नहीं है और कई अन्य लोगों ने भी कठिनाइयों का सामना किया है।

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url