ऊधो मैंने सब कारे अजमाए लिरिक्स

ऊधो मैंने सब कारे अजमाए लिरिक्स Uddho Maine Sab Kare Ajmaye Lyrics

कारे केस जतन सों राखे, इतर फुलेल लगाए,
वे कारे नहीं भए आपने, श्वेत रूप दरसाए ॥
ऊधो मैंने सब कारे अजमाए।

कागा के सुत कोयल पाले, हित सों नेह लगाए,
वे कारे नहीं भए आपने, अपने कुल को धाए ॥
ऊधो मैंने सब कारे अजमाए।

कारे नाग पिटारिन पाले, हित सों दूध पिलाए,
वे कारे नहीं भए आपने, दाँव पड़े डस खाए ॥
ऊधो मैंने सब कारे अजमाए।

कारे कान्ह हिया में राखे, निसदिन लगन लगाए,

वे कारे नहीं भए आपने, कुब्जा पे भरमाए ॥
ऊधो मैंने सब कारे अजमाए।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
      Next Post Previous Post