बाबा सांसो की माला अब है तेरे हवाले भजन
बाबा सांसो की माला अब है तेरे हवाले भजन
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले,
तू चाहे तो तोड़ दे इसको,
तू चाहे तो बचाए,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
तूने ही तो इस माला में,
एक~एक मनका पिरोया,
उजड़े जीवन को बाबा,
हाथों से अपने संजोया,
तेरे हाथों छोड़ दी डोरी,
तू ही इसे संभाले,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
सांसों की ये नैया बाबा,
चलती तेरे इशारे,
जब तक तू है नाव का माझी,
मिलते रहेंगे किनारे,
बिन पतवार के तू ही बाबा,
भव से नाव निकाले,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
सांसों का तो क्या है भरोसा,
कब आए, कब जाए,
तेरे भरोसे जीवन बाबा,
तू ही इसे बनाए,
आरती शर्मा की सांसों में,
श्याम ही श्याम समाए,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले,
तू चाहे तो तोड़ दे इसको,
तू चाहे तो बचाए,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
अब है तेरे हवाले,
तू चाहे तो तोड़ दे इसको,
तू चाहे तो बचाए,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
तूने ही तो इस माला में,
एक~एक मनका पिरोया,
उजड़े जीवन को बाबा,
हाथों से अपने संजोया,
तेरे हाथों छोड़ दी डोरी,
तू ही इसे संभाले,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
सांसों की ये नैया बाबा,
चलती तेरे इशारे,
जब तक तू है नाव का माझी,
मिलते रहेंगे किनारे,
बिन पतवार के तू ही बाबा,
भव से नाव निकाले,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
सांसों का तो क्या है भरोसा,
कब आए, कब जाए,
तेरे भरोसे जीवन बाबा,
तू ही इसे बनाए,
आरती शर्मा की सांसों में,
श्याम ही श्याम समाए,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले,
तू चाहे तो तोड़ दे इसको,
तू चाहे तो बचाए,
बाबा सांसों की माला,
अब है तेरे हवाले।।
Saanson Ki Mala | Khatu Shyam Bhajan | बाबा साँसों की माला अब है तेरे हवाले | Aarti Sharma | Full HD
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
