होली के बहाने आया वो मेरे पास, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज। अरे, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज।
श्याम का रंग मुझ पर ऐसा चढ़ा है, जहां भी देखूं, बस वही खड़ा है।
उसकी प्यारी बातें सताएं दिन और रात, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज। अरे, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज।
कुछ तो बताओ सखी, कहां वो मिलेगा, उससे मिले बिना दिल ना लगेगा। सखी, तुम ही जाकर कह दो, मेरे दिल की सारी बात, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज। अरे, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज।
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मथुरा में ढूंढूं या ढूंढूं वृंदावन में, गोकुल में ढूंढूं या ढूंढूं नंदगांव में। कहां मिलेगा मुझको, कोई तो बता दो राज, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज। अरे, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज।
होली के बहाने आया वो मेरे पास, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज।
अरे, रंग गया अपने रंग में, वो मुझको सखी आज।
होली के बहाने आया वो मेरे पास ।। श्री राधा कृष्ण होली भजन ।।priyanjaykeshyambhajan holi2025 holi
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।