पतंजलि लोहासव के फायदे Patanjali Lohasav Ke Fayade Hindi Me Benefits Usage/Doses and Price
Patanjali Lohasav Composition Hindi पतंजली लोहासव के घटक
लोहासव में लोह भस्म, हरा चिरका पीपल, हरड़, धाय के फूल, सौंठ, काली मिर्च, बहेड़ा, अजवायन, नागरमोथा, चित्रकमूल की छाल, शहद और गुड आंवला, वायविडंग, मोथा, धातकी, विडंग, जल आदि इसके प्रधान घटक होते हैं। लोहासव के ये घटक शास्त्रीय रूप से वर्णित हैं।
पतंजली लोहासव : Patanjali Lohasav
यह स्वाद में कसेला और इसका वीर्य गर्म होता है। विपाक कटु और वात और कफ्फ नाशक होता है।
Patanjali Lohasav Benefits पतंजलि लोहासव के फायदे Patanjali Lohasav Ke Fayade Hindi
पतंजलि लोहासव हमारे शरीर में जहा आयरन की पूर्ति करता है वही इसके अन्य लाभ निम्न प्रकार से हैं।
- लोहासव आयुर्वेदिक आयन टोनिक होता है। यह हमारे शरीर में आयरन की कमी को दूर करता है। आयरन का सबंध ना केवल रक्त से होता है बल्कि पूर्ण शरीर में इसका अहम् योगदान होता है। विशेषकर महिलायों में आयरन की कमी को दूर करने का यह बेहतर तरीका है। शरीर में हिमोग्लोबिन के स्तर को बढाता है जिससे रक्त निर्माण होता है।
- रक्ताल्पा (रक्त की कमी) को दूर करता है और साथ ही शारीरक कमजोरी को भी दूर करता है।
- कमजोर पाचन, अरुचि और अग्निमंद में भी इसके सेवन से लाभ मिलता है।
- पाण्डु, प्लीहा और गल्म के उपचार के लिए उत्तम।
- पाचन तंत्र को सुधारने के अतिरिक्त यह भूख वृद्धि करता है।
- लीवर की सुजन और लीवर के विकारों में लाभदायी होता है।
- लम्बी बीमारी से उत्पन्न शारीरिक कमजोरी को दूर करने में बहुत लाभदायी।
- शरीर में आयरन की कमी से जनित रोगों को दूर करने में सहायक।
- आयरन की खुराक लेने के उपरांत जैसे अन्य दवाएं कब्ज पैदा कर देती हैं ऐसा इससे नहीं होता है।
- खांसी अस्थमा शुगर बुखार मलेरिया आदि रोगों में भी इसका उपयोग किया जाता है।
- पाईल्स रोग में भी इसका उपयोग किया जाता है।
- अनीमिया रोग को दूर करने में बहुत ही उपयोगी।
- महिलाओं और बढ़ते बच्चो के लिए उपयोगी।
- यकृत प्लीहा वृधि में इस दवा का उपयोग किया जाता है।
- शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने में सहायक
- उदर रोगों में प्रभावी। पाचन अग्नि को जाग्रत करने में सयाहक।
- मासिक धर्म विकार, अनियमित मासिक धर्म में प्रभावी।
- मानसिक अवसाद में भी इसका उपयोग करने पर मानसिक विकारों में लाभ मिलता है।
- इसमें कृमी नष्ट करने के गुण होते हैं।
- शरीर में सुजन को कम करता है।
- रक्त को साफ़ करने का कार्य भी करता है।
- इसके सेवन से त्वचा के संक्रमण में भी लाभ मिलता है।
पतंजली लोहासव का सेवन कैसे करे : Patanjali Lohasav Usages
पतंजली लोहासव को सामान्य रूप से १० एमएल से २० एमएल दवा को पानी के बराबर मात्रा में खाने के बाद लिया जाता है। लोहसन के सेवन से पूर्व यह उल्लेखनीय है की इसकी मात्रा और सेवन विधि / अन्य दवाओं के योग हेतु आप पतंजली चिकित्सालय में उपलब्ध वैद्य से इससे सबंधित दिशा निर्देश लेवे। किसी भी आयुर्वेद दवा को लेने से पहले वैद्य की राय आवश्यक है क्योंकि आपकी उमर, शरीर की तासीर, आपकी अवस्था और रोग की जटिलता को नजर में रख कर ही वैद्य आपको दवा / दवाओं का योग देता है।
Patanjali Lohasav Buy Online पतंजली लोहासव को कहाँ से ख़रीदे
पतंजलि लोहासव को आप पतंजली स्टोर्स/पतंजलि चिकित्सालय से खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदने और इसके बारे में मजीद मालूमात के लिए आप पतंजली आयुर्वेद की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट करे जिसका लिंक निचे दिया गया है।
https://www.patanjaliayurved.net/product/ayurvedic-medicine/syrup/lohasava-l/822
पतंजली लोहासव की कीमत :Patanjali Lohasav Price Hindi
वर्तमान में पतंजली लोहासव 450 ml में उपलब्ध है जिसकी कीमत 85 रुपये दर्शाई गयी है।
पतंजली लोहासव के बारे में पतंजलि आयुर्वेद का कथन
Patanjali Lohasava is an Ayurvedic medicine for Anemia. It contains naturally processed Iron. Lohasava contains 4 – 10 % of self generated alcohol in it which acts as a media to deliver water and alcohol soluble the active herbal components to the body.
पतंजली लोहासव के भण्डारण के निर्देश Patanjali Lohasav Storage
इसे आप सूखे और नमी रहित स्थान पर सामान्य तापमान पर रख सकते हैं।
- कब्ज दूर करने के घरेलु उपाय Home Remedies to cure Constipation in Hindi
- आखों की रौशनी बढाए त्रिफला चूर्ण Improve Eye Sight with Trifala Churna
- अलसी जीरा और अजवाईन का चूर्ण से करें मोटापा दूर Motapa Dur Karne Ke Liye Alasi Jeera Ajwain
Author - Saroj Jangir
दैनिक रोचक विषयों पर में 20 वर्षों के अनुभव के साथ, मैं इस ब्लॉग पर रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारियों और टिप्स यथा आयुर्वेद, हेल्थ, स्वास्थ्य टिप्स, पतंजलि आयुर्वेद, झंडू, डाबर, बैद्यनाथ, स्किन केयर आदि ओषधियों पर लेख लिखती हूँ, मेरे इस ब्लॉग पर। मेरे लेखों का उद्देश्य सामान्य जानकारियों को पाठकों तक पहुंचाना है। मैंने अपने करियर में कई विषयों पर गहन शोध और लेखन किया है, जिनमें जीवन शैली और सकारात्मक सोच के साथ वास्तु भी शामिल है....अधिक पढ़ें। |