तू माँ मेरी शेरोवाली में तेरा लाल गोपाल ध्यानु जैसे कर मुझपे भी तू ममता की ठंडी छाँव जैसे भी हैं लाल तेरे हैं पल पल करना संभाल नजर करम की जो तू कर दे
हो जाऊ में खुशहाल
शेरोवाली मेरी बिगड़ी बना दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो चरणों में अपने मुझको जगहा दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो शेरोवाली मेरी.............
तुम ना सुनोगी तो किस को सुनाऊ
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
घाव ये दिल के किस को दिखावू होगी कैसे सुनवाई इतना बता दो झंडे वाली मेरी बिगड़ी बना दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो झंडेवाली मेरी.............
जग की हो जननी दुखियों की वाली ममता से मेरी भी भरो झोली खाली चाकर रहू बनके में मुझे अपनालो
मेहरो वाली मेरी बिगड़ी बना दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो मेहरो वाली मेरी.............
ठाना है हर्ष मन में दर नहीं छूटे बस तेरे चरणों में ही सांस टूटे ठाना है हर्ष मन में........... दर पे पड़ा हु रखो या ठुकरादो अम्बे मैया मेरी बिगड़ी बना दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो जन्मो से सोये मेरे भाग जगा दो अम्बे मैया मेरी ............
शेरोवाली मेरी बिगड़ी बना दो || Superhit Mata Rani New Song || Sherowali Meri Bigdi Bana Do