राधे बिन श्याम तुम आधे राधे भी आधी

राधे बिन श्याम तुम आधे राधे भी आधी

राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी,
संग में है दोनों,
संग में है दोनों,
जैसे हो दीया और बाती,
राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी।।

जिसको तुमने है थामा,
मिला उसको किनारा,
बिना तेरे ओ मोहन,
ना कोई है हमारा,
अपने चरणों में तुम,
अपने चरणों में तुम,
दे दो अब जगह ज़रा सी,
राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी।।

तुमको जिसने पुकारा,
बने उसका सहारा,
दया के तुम हो सागर,
हरो सब दुःख हमारा,
हमपे भी तुम रखना,
हमपे भी तुम रखना,
दया की नज़र ज़रा सी,
राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी।।

सुनो विनती हमारी,
की जब साँसे हो भारी,
जुबां पे नाम तेरा,
आँखों में छवि तुम्हारी,
सुनो मुस्कान की अब,
सुनो मुस्कान की अब,
यही हसरत ज़रा सी,
राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी।।

राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी,
संग में है दोनों,
संग में है दोनों,
जैसे हो दीया और बाती,
राधे बिन श्याम तुम आधे,
राधे भी आधी।।


Radhe Bin Shyam | Beautiful Krishna Bhajan by Muskan Sharma | राधे बिन श्याम तुम आधे राधा भी आधी

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post