जहाँ देखा वहां तू का तू प्रहलाद सिंह टिपानिया

जहाँ देखा वहां तू का तू प्रहलाद सिंह टिपानिया

 
जहाँ देखा वहां तू का तू लिरिक्स हिंदी Jahan Dekha Vaha Tu Ka Tu-Lyrics

इनका भेद बता मेरे अवधू
अच्छी करनी कर ले तू
डाली फूल जगत के माही
जहाँ देखा वहां तू का तू


हाथी में हाथी बन बैठो
चींटी में हैं छोटो तू
होय महावत ऊपर बैठे
हांकन वाला तू का तू

चोरों के संग चोरी करता
बदमाशों में भेड़ो तू
चोरी करके तू भग जावे
पकड़ने वाला तू का तू

दाता के संग दाता बन जावे
भिखारी में भेड़ों तू
मंग्तो होकर मांगन लागे
देने वाला तू का तू

नर नारी में एक विराजे
दो दुनिया में दिसे क्यूँ
बालक होकर रोवन लागे
रखन वाला तू का तू

जल थल जीव में तू ही विराजे
जहाँ देखूं वहां तू का तू
कहें कबीर सुनो भाई साधो
गुरु मिला हैं ज्यों का त्यों


Iska Bhed Bata Mere Avadhu | अच्छी करनी कर ले तू | तू ही तू कबीर भजन | Tara Singh Dodave Bhajan
Tu Ka Tu
Inaka Bhed Bata Mere Avadhu
Achchhi Karani Kar Le Tu
Daali Phul Jagat Ke Maahi
Jahaan Dekha Vahaan Tu Ka Tu
Haathi Mein Haathi Ban Baitho
Chinti Mein Hain Chhoto Tu
Hoy Mahaavat upar Baithe
Haankan Vaala Tu Ka Tu

हर जगह एक ही तत्व छिपा है, हाथी में, चींटी में, बस नजर बदलनी पड़ती है। साधक जब ये समझ जाता है, तो जीवन की हर लीला मजेदार लगने लगती। चोरों संग चोरी का खेल हो या दाता बनने का सुख, सबमें वही एक शक्ति खेल रही। दाता के पास जाकर मांगना बंद हो जाता, क्योंकि देने वाला तो खुद ही है। कबीर दास जी की ये बात दिल को छू जाती, जब गुरु मिल जाए तो सब ज्यों का त्यों दिखने लगता।

नर-नारी, बालक बनकर रोना, जल-थल में फैलना – ये सब एक ही सत्य का रूप हैं। अच्छी करनी से मन शुद्ध होता, डाली-फूल जैसा खिलता। भेड़ बनकर भटकना बंद करो, महावत बनो जो सब संभाले। एक बार भेद खुल जाए, तो डर क्यों, पकड़ने वाला भी वही तो है। आप सभी पर इश्वर की कृपा बनी रहे। जय श्री कबीर जी की।
 
Next Post Previous Post