निस अँधियारी कारणै चौरासी लख चन्द हिंदी मीनिंग कबीर के दोहे

निस अँधियारी कारणै चौरासी लख चन्द हिंदी मीनिंग Nis Andhiyari Karane Chourasi Lakh Chand-Hindi Meaning

 
निस अँधियारी कारणै, चौरासी लख चन्द।
अति आतुर उदै किया, तऊ दिष्टि नहिं मंद।।

Nis Andhiyari Karane Courasi Lakh Chand,
Ati Aatur Ude Kiya Tau Dishti Nahi Mand. 
 
निस अँधियारी कारणै चौरासी लख चन्द हिंदी मीनिंग Nis Andhiyari Karane Chourasi Lakh Chand-Hindi Meaning
 
निस अँधियारी कारणै शब्दार्थ : निस अंधियारी-अँधेरी रात, चौरासी लख-चौरासी लाख चन्द्रमा, अति आतुर-आतुरता के साथ, उद्दे किया - प्रकट करवाया, तऊ-तभ भी, दिष्टि नहिं मंद-दृष्टि मंद/कमजोर रह गयी।
निस अँधियारी कारणै दोहे की हिंदी मीनिंग: रात के अंधेरों को दूर करने के लिए मनुष्य ने चौरासी लाख चंद्रमाओं को अति आतुरता के साथ उदित किया लेकिन उसकी दृष्टि तो अंधकार मय ही रही, उसे कोई उजाला दिखा ही नहीं। 
 
भाव है की व्यक्ति के जीवन में अज्ञान का अन्धकार होता है जिसे दूर करने के लिए वह अनेकों बाह्य साधनों का उपयोग करता है /चौरासी लाख योनियों को भोगता है लेकिन सद्गुरु के अभाव में उसे ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो पाती है और वह इन अंधेरों में भटकता ही रह जाता है। बाह्य साधनों का उपयोग करके और बगैर सद्गुरु के ज्ञान के कोई जीव जीवन के सत्य को प्राप्त नहीं कर पाता है। 

+

एक टिप्पणी भेजें