तेरे होते श्याम सांवरे डूब रहा कैसे मजधार
तेरे होते श्याम सांवरे डूब रहा कैसे मजधार
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार,
तू ही गर समझेगा पराया,
कौन बनेगा खेवनहार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
मेरी मजबूरी को समझना,
सबके बस की बात नहीं,
किसको सुनाऊं दर्द मैं अपना,
गैर है सब, कोई खास नहीं,
सहते हुए ही तुझको पुकारूं,
आ जाओ लीले असवार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
मेरी तमन्ना छोटी सी है,
करने की दीदार तेरा,
तेरे बस सब कुछ बाबा,
खुद पर ना अधिकार मेरा,
छोड़ी मैंने तेरे भरोसे,
जो भी बची हैं सांसे चार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
राजू रह ले श्याम शरण में,
इससे बड़ी ना है सरकार,
लाखों तर गए इस चौखट से,
तू भी हो जाएगा पार,
फिर तू कहेगा श्याम के रहते,
नहीं डूबा कोई मजधार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
डूब रहा कैसे मजधार,
तू ही गर समझेगा पराया,
कौन बनेगा खेवनहार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
मेरी मजबूरी को समझना,
सबके बस की बात नहीं,
किसको सुनाऊं दर्द मैं अपना,
गैर है सब, कोई खास नहीं,
सहते हुए ही तुझको पुकारूं,
आ जाओ लीले असवार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
मेरी तमन्ना छोटी सी है,
करने की दीदार तेरा,
तेरे बस सब कुछ बाबा,
खुद पर ना अधिकार मेरा,
छोड़ी मैंने तेरे भरोसे,
जो भी बची हैं सांसे चार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
राजू रह ले श्याम शरण में,
इससे बड़ी ना है सरकार,
लाखों तर गए इस चौखट से,
तू भी हो जाएगा पार,
फिर तू कहेगा श्याम के रहते,
नहीं डूबा कोई मजधार,
तेरे होते श्याम सांवरे,
डूब रहा कैसे मजधार।।
Majhdar || Rajendra Agarwal || मझधार || Latest Shyam Baba Bhajan
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर कृष्णा भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
