बड़ा ही दिलदार साँवरा भजन
तेरे दर का है अजब नज़ारा, जो भी हारा उसे देता तू सहारा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
तेरे दर का है अजब नज़ारा, जो भी हारा उसे देता तू सहारा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
श्याम जैसा देव नहीं और संसार में,
दौड़ा दौड़ा आये ये तो भक्तों के प्यार में,
दौड़ा दौड़ा आये ये तो भक्तों के प्यार में,
श्याम जैसा देव नहीं और संसार में,
दौड़ा दौड़ा आये ये तो भक्तों के प्यार में,
जिसने भी है इनको पुकारा,
इन विपदा को उसने टाला,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
नाँप के ना देता है और नाहीं देता तौल के,
सेठों का ये सेठ, बाबा देता दिल खौल के,
नाँप के ना देता है और नाहीं देता तौल के,
सेठों का ये सेठ, बाबा देता दिल खौल के,
तेरे दुखों का करेगा निपटारा,
मेरे श्याम का खुला है भंडारा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
जो भी चाहे ले लो मेरे श्याम सरकार से,
खाली नहीं लौटा कोई श्याम दरबार से,
खाली नहीं लौटा कोई श्याम दरबार से,
जो भी चाहे ले लो मेरे श्याम सरकार से,
खाली नहीं लौटा कोई श्याम दरबार से,
भीम सैन क्यों फिरे तू मारा, मारा,
किस्मत का ये बदले सितारा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
तेरे दर का है अजब नज़ारा, जो भी हारा उसे देता तू सहारा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा,
तेरे दर का है अजब नज़ारा, जो भी हारा उसे देता तू सहारा,
बड़ा ही दिलदार साँवरा, यारों का है ये यार साँवरा, आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|