तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार भजन
राम नाम सोहि जानिये,
जो रमता सकल जहान
घट घट में जो रम रहा,
उसको राम पहचान,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
नैया तेरी राम हवाले लहर,
लहर हरि आप सम्हाले हरि,
आप ही उठायें तेरा भार,
उदासी मन काहे को करे,
काबू में मंझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी,
हार उदासी मन काहे को करे,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
डोरी सौंप के तो देख एक बार
उदासी मन काहे को करे,
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
सच्ची भावना से कर ले पुकार
उदासी मन काहे को करे,
जो रमता सकल जहान
घट घट में जो रम रहा,
उसको राम पहचान,
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार,
उदासी मन काहे को करे,
नैया तेरी राम हवाले लहर,
लहर हरि आप सम्हाले हरि,
आप ही उठायें तेरा भार,
उदासी मन काहे को करे,
काबू में मंझधार उसी के,
हाथों में पतवार उसी के,
तेरी हार भी नहीं है तेरी,
हार उदासी मन काहे को करे,
सहज किनारा मिल जायेगा,
परम सहारा मिल जायेगा,
डोरी सौंप के तो देख एक बार
उदासी मन काहे को करे,
तू निर्दोष तुझे क्या डर है,
पग पग पर साथी ईश्वर है,
सच्ची भावना से कर ले पुकार
उदासी मन काहे को करे,
- तेरे नाम का सुमिरन करके हरी ओम शरण Tere Nam Ka Sumiran Hari Om Sharan
- प्रभु हम पे कृपा करना Prabhu Hum Pe Kripa Karana
- अंबिके जगदम्बिके अब तेरा ही आधार है Ambike Jagadambike Ab Tera Hi Aadhar Hai
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
