हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप को मत भूलना भजन लिरिक्स Har Baat Ko Tum Bhulo Bhale Bhajan Lyrics

हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप को मत भूलना भजन लिरिक्स Har Baat Ko Tum Bhulo Bhale Bhajan Lyrics

 
हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप को मत भूलना भजन लिरिक्स Har Baat Ko Tum Bhulo Bhale Bhajan Lyrics

हर बात को तुम भूलो भले, माँ बाप को मत भूलना,
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना,

धरती देवों को पूजा, भगवान को लाख मनाया है,
तब तेरी सूरत पायी है, संसार में तुझको बुलाया है,
इन पावन लोगों के दिलों को पत्थर बन कर मत तोड़ना,
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना,

अपने ही पेट को काटा है, और तेरी काया सजाया है,
अपना हर कोर खिलाया तुझे, तब तेरी भूख मिटाई है,
इन अमृत देने वालो के, जीवन में ज़हर मत घोलना,
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना,

जो चीज भी तुमने माँगी है, वो सब कुछ तूनें पाया है,
हर जिद को लगायासीने ,से बड़ा तुमसे नेह जताया है,
इन प्यार लुटाने वालों का, तुम प्रेम प्यार मत भूलना,
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना,

चाहे लाख कमाई धन दौलत, यह बंगला कोठी बनाई है,
माँ बाप बिना नाखुश है तेरे, बेकार यह कमाई है,
यह लाख नहीं यह ख़ाक है सब, इस राज को मत भूलना,
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना,

गीले में सदा ही सोए हैं, सूखे में तुझको सुलाया है,
बाँहों का बना कर के झूला, तुझे दिन और रात झुलाया है,
इन निर्मल निश्छल आँखों में, इक आंसू भी मत घोलना,
उपकार इनके लाखों है, इस बात को मत भूलना,
 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अपने पसंद का भजन खोजे


आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

1 टिप्पणी

  1. Bhot sundar aawaz aur bhjan