रथड़ो धीरे-धीरे हांको सांवरा वृंदावन भजन

रथड़ो धीरे-धीरे हांको सांवरा वृंदावन ले चाल भजन


वृंदावन ले चाल सांवरा,
मंडफिया में ले चाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।

रथड़ो मारो रंग रंगीलो,
पहिया चकरी दार,
बैठण वाली राधिका जी,
हांके नंद जी रो लाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।

वृंदावन की कुंज गली में,
कान्हो रास रचाय,
खेलन वाली राधिका जी,
देखें नंद जी रो लाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।

वृंदावन रा पहाड़ में,
बैठो कालों नाग,
राधा जी के गला लिपट गयो,
छुड़ावें नंद जी रो लाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।

चांद सरीखा चावल राधियां,
सोना सरीखी की दाल,
राधन वाली राधिका जी,
जीमे नंद जी रो लाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।

चंद्र सखी री विनती रे,
सुनजो सृजनहार,
शरण में आया री लाज रखजो,
रखो नंद जी रा लाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।

वृंदावन ले चाल सांवरा,
मंडफिया में ले चाल,
रथड़ो धीरे-धीरे हांको,
सांवरा वृंदावन ले चाल।


रथड़ो धीरे धीरे हाको ||सांवरिया वृन्दावन ले चालो !! Bhagwat Suthar ||Rathado dhime dhime hako sanwara

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post