प्रथमेश गजानन नाम तेरो हृदय में पधारो मेहर
प्रथमेश गजानन नाम तेरो हृदय में पधारो मेहर
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
अमृत रस मुझ पर बरसाओ,
आ जाओ, अब ना देर करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
हमरे आंगण पाँव धरो देवा,
पावन कर दो हमरी कर्म धरा,
हे सिद्धिविनायक, गणनायक,
हे सिद्धिविनायक, गणनायक,
इतनी सी अरज स्वीकार करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
हे एकदंत, शंकर सुवन,
सबका काज सवारे तूं,
मुझे अपनी शरण में रख लीजो,
मुझे अपनी शरण में रख लीजो,
मेरा भी तू उद्धार करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
भक्तों के पालनहार गजानन,
शिव-अमृत अभिनंदन है,
हे सुखकर्ता, हे विघ्नहर्ता,
हे सुखकर्ता, हे विघ्नहर्ता,
हर सुख का नमन स्वीकार करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
अमृत रस मुझ पर बरसाओ,
आ जाओ, अब ना देर करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
हृदय में पधारो, मेहर करो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
अमृत रस मुझ पर बरसाओ,
आ जाओ, अब ना देर करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
हमरे आंगण पाँव धरो देवा,
पावन कर दो हमरी कर्म धरा,
हे सिद्धिविनायक, गणनायक,
हे सिद्धिविनायक, गणनायक,
इतनी सी अरज स्वीकार करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
हे एकदंत, शंकर सुवन,
सबका काज सवारे तूं,
मुझे अपनी शरण में रख लीजो,
मुझे अपनी शरण में रख लीजो,
मेरा भी तू उद्धार करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
भक्तों के पालनहार गजानन,
शिव-अमृत अभिनंदन है,
हे सुखकर्ता, हे विघ्नहर्ता,
हे सुखकर्ता, हे विघ्नहर्ता,
हर सुख का नमन स्वीकार करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
हृदय में पधारो, मेहर करो,
अमृत रस मुझ पर बरसाओ,
आ जाओ, अब ना देर करो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो,
प्रथमेश गजानन नाम तेरो।।
Ganpati vandana||SAMPAT DADHICH
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
यह भजन भी देखिये
- गौरी नंदन हे दुख भंजन सुन लो मेरी पुकार
- प्रथम पूजा आज गणपति महाराज
- गणपती को दिल में बसाना लिरिक्स
- सर्वसौख्यप्रदायिने नमो नमः गजानना
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
