Manne Bhi Tu Rang Le O Bhole Apne Hi Rang
माथ चाँद तेरी जटा में गंगा, देख रह गया दंग,
मन्ने भी तू रंगले ओ भोले, अपने ही रंग,
सबते न्यारा देख्या भोळे, तेरा यो बाणा,
भाँग धतूरा न्यारा से, पीणा और खाणा,
नंदी की सवारी और डमरू बजाना,
दिल मोह गया भोले भंडारी,
न्यारा सो यो ढंग,
मन्ने भी तू रंगले ओ भोले, अपने ही रंग,
तेरे प्यार में होग्या मेरा जोगी कैसा हाल,
बम बम गाये जाऊँ, सुन डमरू की ताल,
तेरे चरणा बैठ भोले होग्या मैं निहाल,
फिरे भटकता जोगी तेरा, रख ले ना संग,
मन्ने भी तू रंगले ओ भोले, अपने ही रंग,
मन्ने भी तू रंगले ओ भोले, अपने ही रंग,
ओ भोले,
स्वर्ग सा नज़ारा, गंगा जी के धाम का,
सपना में तेरा मिलना, होग्या सुबह शाम का,
तेरे मैं मगन सु, ध्यान ना किसे काम का,
मैं तो मगण ध्यान ना किसे काम का,
कहे री करिश्मा, भक्ति की भोळे,चढ़ी से उमंग,
मन्ने भी तू रंगले ओ भोले, अपने ही रंग,
मन्ने भी तू रंगले ओ भोले, अपने ही रंग,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
भोलेनाथ तेरी नन्दी की सवारी | Bhole DJ Song | Bholenath Ke Bhajan | Bhole Parvati | Shiv Bhajan
Title :भोलेनाथ तेरी नन्दी की सवारी
Singer : Karishma Sharma, Meenakshi Sharma
Music : Sonotek
Label :- Bhajan Kirtan
Artist : Ritesh Mahakal Art Group
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं