तू है हारे का सहारा मुझे लागे प्यारा Tu Hai Haare Ka Sahara Mujhe Laage Pyara
तू है हारे का सहारा मुझे लागे प्यारा प्यारा,
तू है हारे का सहारा,
मुझें लागे प्यारा प्यारा, म्हारां श्याम जी,
बाबा मोर छड़ी लहरावे,
मेरे दुखड़े आन मिटावे, म्हारां श्याम जी,
मेरे श्याम धणी, दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी, झोली मेरी भर दोजी,
दीनानाथ धणी, दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली ल्याया जी, झोली मेरी भर दो जी,
तेरी मोरछड़ी लहराती जावे रे, हो,
मेरे साँवरिया,
मन्ने ढूंढ लई सारी दुनियाँ,
मिला श्याम धणी ते कोई प्यारा नां,
यो पल पल साथ निभावें सै,
ये साथ है तो कोई हारा नां,
मेरे सांवरियां,
गले से लगा ले रे हो,
दीनानाथ धणी, दर तेरे मैं आया जी,
झोली खाली लाया जी,
झोली मेरी भर दो जी,
मेरे श्याम धणी .......
कालो टीको श्याम ने लगा दो रे,
तू है हारे का सहारा, मुझे लागे प्यारा प्यारा,
म्हारां श्याम जी, बाबा मोर छड़ी लहरावे,
मेरे दुखड़े आन मिटावे, म्हारा श्याम जी,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तू है हारे का सहारा म्हारा श्याम जी | Khatu Shyam Bhajan | Sapna Sufi | Mhara Shyam Ji| Full HD
Song: Mhara Shyam Ji
Singer: Sapna Sufi
Music: Rohit Kumar Bobby
Mix-Master: Sanjay Pal
Lyricist: Panna Sufi
Video: AP Films (Anil Kumar)
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|