हमारैं हरि हारिल की लकरी हिंदी मीनिंग Hamare Hari Haaril Ki Lakadi Hindi Meaning Soor Ke Pad
हमारैं हरि हारिल की लकरी।
मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी।
जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि, कान्ह-कान्ह जक री।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी।
सु तौ ब्याधि हमकौ लै आए, देखी सुनी न करी।
यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी।
मन क्रम बचन नंद-नंदन उर, यह दृढ़ करि पकरी।
जागत सोवत स्वप्न दिवस-निसि, कान्ह-कान्ह जक री।
सुनत जोग लागत है ऐसौ, ज्यौं करुई ककरी।
सु तौ ब्याधि हमकौ लै आए, देखी सुनी न करी।
यह तौ ‘सूर’ तिनहिं लै सौंपौ, जिनके मन चकरी।
शब्दार्थ : हमारैं - हमारे, हरि श्रीकृष्ण, हारिल = हारिल एक पक्षी है जो अपने पैरों में सदैव एक लकड़ी लिए रहता है, उसे छोड़ता नहीं है, लकड़ी = लकड़ी, क्रम = कर्म, बचन = वचन, नंद-नंदन = नंद बाबा का पुत्र अर्थात श्रीकृष्ण, उर = हृदय, पकरी =पकड़ कर रखता है, जागत = जागते हुए, सोवत = सोते हुए, स्वप्न = सपना, दिवस = दिन, निसि-रात, कान्हा = श्रीकृष्ण, जक री-रटती रहती हैं, तो = वह, लागत = लगता, ऐसौ - ऐसा, करुई- कड़वी, व्याधि व्याधि, रोग, हमकौं हमारे लिए, लै - लेकर, न करी न अपनाई गई, तौ - तो, सूर = सूरदास, तिनहिं = उनको, सौंप = सौंप दो, मन चकरी जिनका मन स्थिर नहीं हो, जो समर्पित नहीं हो।
सूरदास के पद का भावार्थ/हिंदी मीनिंग : गोपियाँ श्री कृष्ण जी से कह रही हैं की हमारे मन में कृष्ण के प्रति अनन्य और अटूट प्रेम है जो तुम्हारे योग के सन्देश से कम नहीं होगा अपितु अधिक बढ़ जाएगा. जैसे हारिल (एक पक्षी) अपन पंजों में विशेष प्रकार की लकड़ी को पकडे रहता है वैसे ही हमने अपने हृदय में श्री कृष्ण को मन वचन और क्रिया से पकड़ रखा है. रात दिन सोते जागते हमने कृष्ण जी को ही पकड़ रखा है. यही कारण है की तुम्हारा यह योग का सन्देश हमको कडवी ककड़ी के समान लगता है. तुम जो ये ब्याधि (विकार) लाए हो इसका हमारे ऊपर कोई असर नहीं होने वाला है. तुम तो यह सन्देश उनको सुनाओ जिनका मन पूर्ण रूप से श्री कृष्ण के प्रति समर्पित नहीं है. हम श्री कृष्ण के प्रेम में पूर्ण रूप से रंगी हुई हैं इसलिए तुम्हारी बातों का हम पर कोई असर नहीं होने वाला है.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
- बूझत स्याम कौन तू गोरी हिंदी मीनिंग Bujhat Shyam Koun Tu Gouri Hindi Meaning
- हरि हैं राजनीति पढ़ि आए हिंदी मीनिंग Hari Hai Rajneeti Padhi Aaye Hindi Meaning
- ऊधौ तुम हौ अति बड़भागी हिंदी मीनिंग Udho Tum Ho Ati Badbhagi Hindi Meaning
- हमारैं हरि हारिल की लकरी हिंदी मीनिंग Hamare Hari Haaril Ki Lakadi Hindi Meaning Soor Ke Pad
- मन की मन ही माँझ रही हिंदी मीनिंग Man Ki Man Hi Manjh Rahi Hindi Meaning Soor Ke Pad
- मैया कबहुँ बढ़ेगी चोटी लिरिक्स हिंदी मीनिंग Maiya Kabahu Badhegi Choti Lyrics Meaning
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |