श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले

श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले भजन

 
श्याम तू दर्शन देदे हमें चरणों में लेले लिरिक्स Shyam Tu Darshan Dede Lyrics

श्याम मेरे श्याम,
श्याम मेरे श्याम,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार,
दर्शन पाने खातिर हमको,
सब कुछ है स्वीकार
श्याम तू दर्शन दे दे,
हमें चरणों में ले ले,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार।

श्याम तेरा दर्शन लागे बड़ा प्यारा,
कितनो का तूने जीवन सँवारा,
हम पर अपनी कृपा कर दो,
पाएं तेरा दीदार
दर्शन पाने खातिर हमकों,
सब कुछ है स्वीकार
श्याम तू दर्शन दे दे,
हमें चरणों में ले ले,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार।

जाऊँगा खाली ना आज तेरे दर से,
रहमों करम हूँ बाबा तेरे कब से,
कैसे करोगे अब तुम बोलो,
भक्तों को इंकार,
दर्शन पाने खातिर हमको,
सब कुछ है स्वीकार
श्याम तू दर्शन दे दे,
हमें चरणों में ले ले,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार।

रूबी रिदम ने डाला दर पे तेरे डेरा,
दरश दिखाने में ना मोल लागे तेरा,
अब ना टाल मटोल करो,
तुम कर लो ये इक़रार,
दर्शन पाने खातिर हमको,
सब कुछ है स्वीकार
श्याम तू दर्शन दे दे,
हमें चरणों में ले ले,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार।
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार,
दर्शन पाने खातिर हमको,
सब कुछ है स्वीकार
श्याम तू दर्शन दे दे,
हमें चरणों में ले ले,
कृष्ण मुरारी खोलो किवाड़ी,
भक्त खड़े तेरे द्वार।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shyam Mere Shyam,
Shyam Mere Shyam,
Krishna Murari Kholo Kivadi,
Bhakt Khade Tere Dwar,
Darshan Pane Khatir Humko,
Sab Kuch Hai Swikaar,
Shyam Tu Darshan De De,
Humein Charno Mein Le Le,
Krishna Murari Kholo Kivadi,
Bhakt Khade Tere Dwar.

Song: Shyam Tu Darshan Dede
Singer: Kanchi Bhargaw
Lyricist: Ruby Garg ( Ruby Ridham) 9717612115

Category: Hindi Devotioal ( Shyam Bhajan )
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki

Next Post Previous Post