मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू कृष्णा भजन

मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू कृष्णा भजन


श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू.....

जब-जब तुम्हें पुकारूं मैं,
तेरी ओर निहारूं मैं,
तुम सामने मेरे आती हो,
श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू.....

नित तेरा ध्यान लगाऊं मैं,
पग-पग पे तुझे ध्याऊँ मैं,
अब कृपा ऐसी कर दो ना,
चरणों की सेवा दे दो ना,
श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू.....

बरसाने में बस जाऊंगी,
महलों की सोहनी लगाऊंगी,
और तुझको लाड लड़ाऊंगी,
ब्रज रस को छोड़ ना जाऊंगी,
श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू.....

अँखियाँ दर्शन की प्यासी मेरी,
श्यामा को रख लो दासी तेरी,
अपना कब मुझे बनाओगी,
आँचल में मुझे छुपाओगी,
श्यामा जू मेरी श्यामा जू,
मेरी प्यारी प्यारी श्यामा जू......


श्यामा जू मेरी श्यामा जू | Shyama Ju Meri Shyama Ju | Radha Ji Beautiful Bhajan | Shyama Kishori

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post